बालोद।बालोद जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के विभिन्न पदों पर होने वाले भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दी है । मामले को लेकर जिले के बेरोजगारों युवाओं में जहां नाराजगी देखी जा रही थी वही मामले को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने 01 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंचकर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन सौप कर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग किए थे।
वही बालोद कलेक्टर ने 7 अगस्त को बालोद जिले में राजस्व विभाग अंतर्गत यथा सहायक ग्रेड-03/स्टेनोटायपिस्ट / वाहन चालक/भृत्य / अर्दली / चौकीदार/ फर्राश/प्रोसेस सर्वर के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी विज्ञापन को अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने राजस्व मंत्री को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया की बालोद जिला के राजस्व विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कई प्रकार के अनियमिततायें है। जिसमे पात्र अपात्र की सूची में अंको का प्रतिशत उपलब्ध नहीं है जो संदेह पैदा करता है। कुछ अभियर्थियों का एक ही वर्ग में दो-दो बार नाम आया है।
प्रदेश भर के कई जिलों से अभियर्थी राजस्व विभाग के भर्ती प्रक्रिया में आवेदन किये हैं, उसमेंसूची को संबंधित बोर्ड से सत्यापन होना था, जो नहीं हुआ है। वर्तमान में इसी जिले में अन्य विभाग के भर्ती प्रक्रिया में प्राप्तांको को प्रदर्शित किया गया है, जबकि राजस्व विभाग के भर्ती प्रक्रिया में इस बार प्रतिशत को प्रदर्शित नहीं किया जाना संदेहास्पद है । पूर्व में कुछ जिलों में भर्ती प्रक्रिया हुई थी, जिसके सत्यापन में कई अंकसूची फर्जी पाये गये थे। संभावना है कि बालोद जिले के राजस्व भर्ती प्रक्रिया में भी इस प्रकार की अनियमितता हुई है। वही मामले पर मंत्री को ज्ञापन सौप राजस्व भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर नये सिरे से व्यापम के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया कराई जाने की मांग राजस्व मंत्री से किया था । राकेश यादव ने बताया की उनके शिकायत पर राजस्व मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने निर्देशित किया गया जिस पर कलेक्टर ने 7 अगस्त को आदेश जारी कर कार्यालयीन विज्ञापन क्रमांक/4027/वि.लि.-1/स्था./2023 बालोद, दिनांक 26.05.2023 के द्वारा जिला बालोद में राजस्व विभाग अंतर्गत यथा सहायक ग्रेड-03/स्टेनोटायपिस्ट / वाहन चालक/भृत्य / अर्दली / चौकीदार/ फर्राश/प्रोसेस सर्वर के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जारी विज्ञापन को अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
आपको बतादे मामले को लेकर बालोद जिले के अभ्यर्थियों ने भी कलेक्ट्रेट के सामने अर्धनग्न धरना प्रदर्शन कर भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर पूरे पारदर्शिता के साथ भर्ती करने की मांग की थी बहरहाल इस भर्ती प्रक्रिया के निरस्त होने से स्थानीय युवाओं में भी खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है।