बालोद।अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पूरूर बोनीफस एक्का व थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिंन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को ट्रैक्टर ट्राली में 103 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीपथ किया गया है।
पुरूर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की एक लाल रंग की बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर जिसकी ट्राली मटमैले रंग की है ट्राली के नीचे गुप्त चेंबर में बना हुआ है। जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपा कर रखा हुआ है।उक्त ट्रैक्टर मय ट्राली के ग्राम सोहतरा हनुमान मंदिर के पास खड़ी है, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार है। सूचना तस्दीक हेतु पुलिस थाना पुरूर की टीम ग्राम सोहतरा घटना स्थल पहुंचकर देखे तो एक लाल रंग की बिना नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली के संदिग्ध हालत में खड़ी है ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार है। ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे गुप्त चैंबर बनाई गई है। गवाहों के समक्ष ग्रामीणों के सहयोग से उक्त चैंबर को खोलकर देखने पर चेंबर में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 104 पैकेट कुल वजन 103 किलोग्राम बरामद किया गया । कीमत 1030000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वहां महिंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली की कीमत 50 लाख रुपए जुमला कीमती 1530000/- रुपए को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंन्हा,आरक्षक लेखन साहू, किशोर साहू,संदीप यादव,गुणेश यादव,थनेंद्र देवांगन, सुरेश पटेल, उमाशंकर जारके की सराहनीय भूमिका रही।