प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


बालोद जिले की छात्रा का सड़क दुर्घटना में मौत..इंस्टाग्राम मित्र के साथ रायपुर घूमने के दौरान हुआ हादसा

बालोद, दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना अंतर्गत एक बाइक सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। इसमें बाइक सवार बीएससी की छात्रा मधु भुआर्य की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक दुर्गेश ध्रुव का कुम्हारी के एपेक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कुम्हारी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतिका मधु भुआर्य

कुम्हारी थाना प्रभारी जयराम कुर्रे ने बताया कि मृतिका की पहचान मधु भुआर्य के रूप में हुई है जो की बालोद जिले के हाथी गोर्रा ग्राम की रहने वाली है, मधु दुर्ग के साइंस कॉलेज में बीएससी फर्स्ट इयर में पढ़ रही थी। वर्तमान में शासकीय पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

मधु सोमवार को अपने परिजनों से बात की वो कॉलेज पढ़ाई करने जा रही है। उसके बाद वो बालोद निवासी दुर्गेश ध्रुव नाम के लड़के साथ बाइक में बैठकर सुबह 11 से 12 बजे के बीच रायपुर चली गई। वहां दोनो दोपहर से शाम तक घूमे और फिर शाम को दुर्गश उसे छोड़ने के लिए दुर्ग आ रहा था। वो जैसे ही कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज को क्रास किया आगे जा रहे ट्रक CG 04 JA 0217 के डाला से टकरा गया। बताया जा रहा है बाइक उसके दोस्त चोवाराम की थी मधु और दुर्गेश ट्रक से टकराने के बाद दोनो सड़क में दूर जा गिरे। इसमें मधु के सिर और अन्य जगह में गहरी चोट आई। वहीं दुर्गेश के पैर और कांधे में चोट आई है। कुम्हारी पुलिस ने दोनों को पास के अपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मधु को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्गेश का इलाज जारी है। मंगलवार 6 अगस्त को मधु के शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी लाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

इंस्टाग्राम से दोस्ती फिर गई फ्रेंड के साथ घूमने

बालोद के रहने वाले दुर्गेश और मधु की दोस्ती इंस्टाग्राम से हुई थी। धीरे धीरे दोनों की दोस्ती हो गई। इसके बाद दुर्गेश सोमवार 5 अगस्त को मधु से मिलने के लिए पहुंचा था। वहां से दोनों ने घूमने जाने का प्लान बनाया और फिर रायपुर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!