बालोद जिले के प्रखर मानस प्रवक्ता पुरषोत्तम राजपूत विश्वप्रसिद्ध रामकथा के पुरोधा संत मोरारी बापू को रामकथा सुनाएंगे जिसके लिए छत्तीसगढ़ से कुल 4 लोग गुजरात के लिए रवाना हो चुके है ।
दरअसल प्रतिवर्ष तुलसी जयंती पर विश्वप्रसिद्ध रामकथा के पुरोधा संत मोरारी बापू जी के आश्रम महुआ (गुजरात)में आयोजित राष्ट्रीय रामकथा वाचक सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन होता है जिसमे देशभर के चुनिंदा रामकथा वाचको का चयन किया जाता है। जिसमे बालोद जिले के ग्राम बेलमांड निवासी प्रखर मानस प्रवक्ता(वेदांत) पुरुषोत्तम सिंह राजपूत सहित पीला राम शर्मा कपसदा ,रामराजेश साहू अहिवारा और संत मोरारी बापू जी के शिष्य मनसुख राम साहू मुसरा(डोंगरगढ़) भी चयनित हुवे है।
इस आयोजन को लेकर पुरषोत्तम सिंह राजपूत ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिवर्ष पूरे देशभर से चुनिंदा रामकथा वाचको को चयनित कर आमंत्रित किया जाता हैं और विश्व प्रसिद्ध रामकथा के पुरोधा मोरारी बापूजी के समक्ष कथा प्रस्तुति होती है पश्चात बापू जी स्वयं अपने हाथों से उन्हें सम्मानित करते हैं।देश के नामी गिरामी कथा वाचक इस कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
गौरतलब है की बालोद जिला के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ मां गंगा मईया के बैनर तले आज से 11वर्ष पूर्व ब्रम्हलीन वेदांत केशरी स्वामी आत्मा राम कुम्भज इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की माटी कि सोंधी महक बिखराते वेदांत का सिंहनाद कर आ चुके है।लंबे अरसे बाद ये गौरव जिले को स्वामी कुम्भज के कृपापात्र शिष्य पुरुषोत्तम सिंह राजपूत को प्राप्त हुआ है।इस उपलब्धि के लिए आञ्जनेय नन्दन सर्व सिद्ध हनुमान मंदिर सेवा समिति बेलमांड के पदाधिकारियों राजपूत क्षत्रिय समाज की ओर से कवि पुस्कर सिंह राजपुत, जयकरण सिंह परिहार,लादूसिंह मोकावट, तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष गोपाल वर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद देशमुख, प्रांत कार्यकारिणी मोहन लाल यादव,प्रतिष्ठान के तहसील अध्यक्ष बी आर बेलसर,पंडित मनोज शर्मा,महर्षि मुक्ताश्रम लोकसेवा न्यास के सभी पद्दाधिकारियो सहित क्षेत्र के मानस जगत से जुड़ी हस्तियों मनास मंडिलियों ने पुरुषोत्तम सिंह राजपूत को जिले का सम्मान ऊंचा करने बधाई प्रेषित की है।