प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*सोना चुराने के मामले में दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…. स्वयं सराफा कारोबारी ही निकला चोरी का मास्टर माइंड*

दुर्ग। सुपेला थाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी का सोना चुराने वाले दो चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। घटना का मास्टर माइंड स्वयं सराफा कारोबारी है पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी इसलिए उसने चोरी का प्लान बनाया। पुलिस ने इस मामले में दुर्ग सिकोला भाटा निवासी नरेश सोनी और राजीव नगर निवासी आनंद सोनी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटर साइकिल तथा चोरी किए गए स्कूटी वाहन,सोने के 8 नग बिस्किट व सोने के टुकड़े वजनी 740 ग्राम के लगभग कुल किमती 50 लाख रूपये जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

इस मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि चोरी की यह घटना 25 जुलाई की है। वैशाली नगर निवासी सागर हिम्मत जरे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि दुर्ग स्थित जेबीआर रिफाईनरी दुकान में सोना गलाने का काम करता है। आगे की जानकारी देते हुवे उसने बताया कि 25 जुलाई को वह अपनी दुकान से सोना अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर रात 9 बजे खाना खाने से अंसारी होटल गया था। इस दौरान स्कूटी अंसारी होटल के बाहर पार्क किया था। खाना खाकर लौटने के बाद देखा कि स्कूटी वहां नहीं थी। इस रिपोर्ट के आधार पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 820/2022 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुवे पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला(भा.पु.से.) के द्वारा माल मुलाजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बारामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), ऋचा मिश्रा (रा.पु.से) उप पुलिस अधीक्षक (अपराध),हेमप्रकाश नायक(रा.पु.से) नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर), सत्यप्रकाश तिवारी (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवम ए.सी. सी.यू. प्रभारी निरीक्षक तोपेश्वर नेताम व थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व मे ए.सी. सी.यू. एवं थाना की संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज प्राप्त कर फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया गया जिसमे दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल में सवार होकर आए दो रेनकोट पहने व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना परिलक्षित हो रहा था , जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु टीम द्वारा विशेष सूत्र लगाए गए थे।तभी विशेष सूत्रों से पता चला कि वाय सेफ ओवरब्रीज के नीचे नर्सरी के पास दो व्यक्ती सोना के बटवारे को लेकर आपस में बात कर रहे हैं की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर संदिग्ध दोनो व्यक्तियो को पकड़ कर सघन पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश सोनी व आनंद सोनी बताया।

*स्कूटी की दूसरी चाबी रखा था अपने पास*

25 जुलाई को सागर अपनी दुकान बंद करने के बाद बिरयानी खाने अंसारी होटल गया। पीछे से नरेश सोनी अपने साथी आनंद सोनी के साथ अंसारी होटल पहुंचा। सागर जैसे ही अंदर गया तो कुछ देर देखने के बाद अपने पास रखी दूसरी चाबी से स्कूटी खोली और अपना मोबाइल बंद कर निकल गया। वाईशेप ओवर ब्रिज के पास स्कूटी छोड़ी और अपने साथी को हिस्सा देने के बाद नरेश सोनी परिवार के साथ सिहोर मध्यप्रदेश घूमने चला गया। एक दिन पहले ही वह वापस लौटा और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!