बालोद।शुक्रवार को बालोद जिले ग्रामीण मंडल के अधीनस्थ ग्राम रानीतराई निवासी रंजीत कुमार निषाद,पिता रोहित निषाद जो 17 साल देश की सेवा कर जब वापस अपने घर पर लौटने पर जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में स्वागत कर शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति कृष्णकांत पवार ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा जितेंद्र साहू, जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, सहित मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, शहर मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रौनक कत्याल, छगन साहू ,बिन्नू चंद्राकर,एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर रंजीत ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने 16 साल एवं 4 माह की जिंदगी देश के लिए तपाया है, चाहे घनघोर बरसात हो कड़ी धूप हो या कड़ाके की ठंड हो ऐसे हर परिस्थिति में फौजी साथी देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, जब वह बॉर्डर पर होता है, तब ना उसे परिवार की चिंता होती है, ना ही अन्य किसी प्रकार की बस उन्हें चिंता रहती है, तो अपने देश को सुरक्षित रखने का जिसके लिए जान की बाजी लगाने को हर एक फौजी साथी तैयार रहता है। अंतिम दिनों में अयोध्या जैसे पवित्र भूमि पर राम मंदिर की सुरक्षा के लिए भी उन्होंने अपनी सेवा दी। आज अपने सेवा कार्य से निमित्त होकर जब अपने वतन अपने घर गांव पहुंचे तो उन्होंने स्वागत को स्वीकार किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा हर एक फौजी हमारे देश के लिए गौरव है, जो अपने परिवार गांव की चिंता किए बगैर देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, और ऐसे हमारे रंजीत भाई आज अपनी सेवा कार्य को पूर्ण कर अपने वतन वापस लौटे हैं। हम उनके आने वाला जो जीवन बेहतर रहे पूरे भाजपा परिवार की ओर से उनको बहुत-बहुत बधाई और आगामी जब भी ऐसी कोई आवश्यकता पड़े पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी या आश्वासन देते हुए उनका अभिनंदन किया गया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया ने दी।