प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद विधायक के धरने से मचा पुलिस महकमे में हड़कम.. रविवार शाम गुरुर पुलिस ने किया भाजपा पार्षद व दामाद के खिलाफ FIR दर्ज

बालोद,रविवार को गुरुर थाना में कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा अपने समर्थकों के साथ भाजपा पार्षद के दामाद के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने थाने में बैठ गई थी।जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस ने शाम 5 बजे कुंती सिन्हा व अनुराग जैन के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 74-BNSके तहत मामला पंजीबद्ध किया है। प्रार्थीया प्रेरणा साहू पति तोखन साहू निवास गुरूर ने बताया कि 12 जुलाई की सुबह लगभग 7:00 बजे गुरूर में अतिक्रमण तोड़े जाने के दरमियान वार्ड पाषर्द श्रीमती कुंती सिन्हा से बात करने उनके ऑफिस जा रही थी कि कुंती सिन्हा पार्षद अपने घर के सामने मिली जिससे मैं बात कर रही थी, कि श्रीमती कुंती सिन्हा उत्तेजित होकर मुझसे गाली गलौज करने लगी व उसका दामाद अनुराग जैन मेरे साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज देते हुये मुझे बेईज्जत करने के नियत से मेरा हाथ बह पकड़कर छेड़ छाड़ किया, जिससे कि मैं अपने आप को बहुत ज्यादा अपमानित महसूस कर रही हूँ, इस घटना के समय वहाँ पर बहुत सारे लोग उपस्थित थे, जो कि मेरे साथ हुवे छेड़छाड़ की घटना को देखे है तथा उसका विडियों रिकार्डिंग भी ऑनलाईन मोबाईल में आने से मेरा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!