बालोद,रविवार को गुरुर थाना में कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा अपने समर्थकों के साथ भाजपा पार्षद के दामाद के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराने थाने में बैठ गई थी।जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस ने शाम 5 बजे कुंती सिन्हा व अनुराग जैन के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 74-BNSके तहत मामला पंजीबद्ध किया है। प्रार्थीया प्रेरणा साहू पति तोखन साहू निवास गुरूर ने बताया कि 12 जुलाई की सुबह लगभग 7:00 बजे गुरूर में अतिक्रमण तोड़े जाने के दरमियान वार्ड पाषर्द श्रीमती कुंती सिन्हा से बात करने उनके ऑफिस जा रही थी कि कुंती सिन्हा पार्षद अपने घर के सामने मिली जिससे मैं बात कर रही थी, कि श्रीमती कुंती सिन्हा उत्तेजित होकर मुझसे गाली गलौज करने लगी व उसका दामाद अनुराग जैन मेरे साथ धक्का मुक्की व गाली गलौज देते हुये मुझे बेईज्जत करने के नियत से मेरा हाथ बह पकड़कर छेड़ छाड़ किया, जिससे कि मैं अपने आप को बहुत ज्यादा अपमानित महसूस कर रही हूँ, इस घटना के समय वहाँ पर बहुत सारे लोग उपस्थित थे, जो कि मेरे साथ हुवे छेड़छाड़ की घटना को देखे है तथा उसका विडियों रिकार्डिंग भी ऑनलाईन मोबाईल में आने से मेरा घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।
- Home
- बालोद विधायक के धरने से मचा पुलिस महकमे में हड़कम.. रविवार शाम गुरुर पुलिस ने किया भाजपा पार्षद व दामाद के खिलाफ FIR दर्ज