प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइलमेन की पुण्यतिथि पर अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि..तो ईधर भाजपा नेताओ ने भारतरत्न के जीवनी पर डाला प्रकाश

बालोद।भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय जुंगेरा बालोद में रखा गया। इस आयोजन में भाजपा जिले के वरिष्ठ नेता गणों की उपस्थिति में उनके तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला ने डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित नेताओं का स्वागत उद्बोधन किया।

जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने डॉक्टर कलाम का स्मरण करते हुए कहा कि कलाम जी पदम विभूषण, पद्म भूषण एवं भारत रत्न से सम्मानित देश को परमाणु शक्ति से संपन्न करने वाले महानायक थे, उनका पूरा जीवन अत्यंत कठिनाइयों में गुजरा एक समय किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने अपनी बहन से रेल का किराया के लिए पैसे लेकर गए जहां वे असफल हुए घर आने के पैसे नहीं थे ,निराशा में वे गंगा जी में जल समाधि लेने जा रहे थे ,वही आश्रम के एक बड़े संत के द्वारा उन्हें बचाया गया। उन्होंने संबल देते हुए कहा ईश्वर आपसे कोई बड़ा काम करवाना चाहता है, इसलिए यह नौकरी नहीं मिली । वास्तव में कलाम जी ने 2020 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा, वे सर्वधर्म समभाव को लेकर सदैव प्रयासरत रहे, उनके जीवन पर्यन्त कायों के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।

प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि कलाम अभाव में प्रभाव रखने वाले महानायक थे, लोग उनसे पूछते थे कि आप शांति की बात करते हैं ,किंतु आप परमाणु बम और मिसाइल बना दिया है। तो उनका जवाब था कि किसी राष्ट्र में शांति तभी स्थापित हो सकती है, जब वह देश शक्तिशाली हो। रूस यूक्रेन का युद्ध को रोकने भारत देश के छात्रों को सुरक्षित मोदी जी ने निकाला है, तो इसका कारण है भारत आज परमाणु शक्तिशाली देश है, हमारा देश विश्व में शक्ति संपन्न देश है।

पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कलाम जी वास्तव में एक संत थे, वे सभी धर्म का आदर करते थे , मुस्लिम धर्म को मानते हुए भी चारों वेद गीता उपनिषद के ज्ञाता थे ,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने वैश्विक दबाव के बाद भी पोकरण में परमाणु बम परिक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया ,उसमें प्रमुख भूमिका डॉक्टर अब्दुल कलाम जी की रही, राष्ट्रपति से पद मुक्त होकर को बड़े बंगले में जाने से मना किये ,जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो उनकी मूल पूंजी चार जोड़ी कपड़े दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अनगिनत पुस्तकें अपनी पूरी संपत्ति जनहित में दान कर दिए।ऐसे महान विभूति युगों युगों में ही पैदा होते हैं।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि वह रामेश्वरम में नदी के किनारे रहे, किंतु वे आजीवन शाकाहारी रहे, जीव हत्या के विरोधी रहे, पेपर बेचने वाला अभाव ग्रस्त सामान्य व्यक्ति चांद तक पहुंचने की सोच से विश्व विख्यात हुए।उनके हर वाक्य मानव उत्थान के लिए सदियों सदियों तक मानव समाज को पथ प्रदर्शक करेगा।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रभारी ने कलाम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम अटल जी का उनके नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने मुस्लिम समाज से डॉक्टर अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रभक्त को देश का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया, मुस्लिम समाज सदैव इसके लिए भारतीय जनता पार्टी का आभारी रहेगा वास्तव में भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो अल्पसंख्यक एवं मुस्लिम समाज को वोट बैंक की राजनीति से नहीं देखी बल्कि हमारे उत्थान विकास के लिए बड़े-बड़े निर्णय ले रही है, भाजपा सरकार में ही मुस्लिम समाज सुखी रहते हुए निरंतर तरक्की कर रही है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू, वरिष्ठ नेता कृष्णकांत पवार ,प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ नेता यज्ञ शर्मा, महामंत्री राकेश छोटू यादव, चेमन देशमुख,उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, मंत्री शरद ठाकुर,कृतिका साहू , जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, जिला प्रभारी हमीद अहमद खान,सह प्रभारी काफिलुददीन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अब्दुल इब्राहिम, जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू,जिला उपाध्यक्ष इमरान खान, जावेद तिगाला, फिरोज कुरैशी, असरार अहमद, वीरेंद्र साहू, वसीम तिगाला, श्रीमती खुर्शीद सिद्दीकी, गजेंद्र यादव, संतोष साहू, नदीम बडगूजर, रमेशजैन, नरेंद्र लुंकड़, राजू भंसाली, ने जिला चिकित्सालय में जाकर सैकड़ो मरीजों को फल , बिस्किट वितरण किया, एवं वहां के मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!