बालोद। बालोद शहर के आमांपारा के पास बाइक और कार में हुई जबरदस्त भिंडत होने से बाइक में आग गई।.बाइक चालक बाइक से दूर गिरने से बाल बाल बचा गया जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजनदगाव मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। घटने में बाइक जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार बाइक चालक सांकरी निवासी देवराज निषाद नशे में धुत था। कार में सवार भानुप्रतापपुर निवासी जितेंद्र साहू अपने परिवार के एक शोक कार्यक्रम शामिल होकर ग्राम फुंडा से अपने घर भानुप्रतापपुर लौट रहा था इस बीच बालोद शहर के अमापारा के पास बाइक और कार में जबर्दस्त टक्कर होने से बाइक में आग लग गई और घटना इतनी जबरदस्त थी की कार का एयर बैग खुल जाने की वजह से कार में सवार पिता एवं 3 से 4 साल का बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है।