प्रदेश रूचि

जल सरंक्षण:- कलेक्टर पहुंचे गुण्डरदेही ब्लाक के भाठागांव (बी)….जल जतन अभियान के कार्यों का लिया जायजा…इन कामों का किया अवलोकनबालोद जिले के इस किसान की फसल भारत के अलग अलग राज्यो सहित नेपाल तक जाती है..कलेक्टर ने इस किसान के फसलों का लिया जायजा.. ईधर किसान ने कलेक्टर से कहा………“देश का प्रकृति परीक्षण” अभियान का प्रथम चरणः छत्तीसगढ़ राज्य को मिला पूरे देश में तीसरा स्थान ..सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई*30 मार्च से चैत्र नवरात्र होगा प्रारंभ..नवरात्र को लेकर बालोद जिले के गंगा मइया मंदिर में तैयारी अंतिम चरण पर*बालोद नपाध्यक्ष ने बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न समस्यायों और मांगो को लेकर बालोद कलेक्टर तथा एसपी से मिले..नपाध्यक्ष बोले विकाश के साथ समस्यायों का होगा निराकरण


समस्या :- स्कूल में शिक्षक की कमी, देवरी ब्लाक के इस स्कूल में ग्रामीणों ने लगाया ताला


बालोद / देवरीबंगला – लगातार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने से आक्रोशित राघोनवागांव के ग्रामीणों ने प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में ताला जड़ दिया। तालाबंदी की जानकारी होने पर बीईओ हिमांशु मिश्रा मौके पर पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शिक्षक लाने में जादू की छड़ी नहीं घूम सकता। सेटअप के अनुसार ही शिक्षकों की नियुक्ति होती है। प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में सभी शिक्षक सभी विषय पढ़ाते हैं। इसी गांव की निवासी जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि नियम के तहत शिक्षक की कमी दूर करें। हमें विज्ञान एवं अंग्रेजी के शिक्षक चाहिए। बीईओ के के साथ ग्रामीणों की बहस हुई।

सरपंच हुमकरण सुधाकर ने बताया कि डीईओ व बीईओ को लिखित मे सूचना थी। ग्राम राघोनवागांव की प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल में अंग्रेजी व विज्ञान पढाने शिक्षक नहीं है। दोनों ही विषय में बच्चे कमजोर है। इससे परीक्षा परिणाम भी प्रभावित हो रहा है। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष चुमन शांडिल्य व ग्राम प्रमुख यदु सुधाकर ने सताया कि शिक्षक की कमी की मांग को लगातार उठाते रहे है। विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जन भागीदारी समिति से एक शिक्षक की नियुक्ति की गई है। स्कूल का ताला खोलने मौके पर नायब तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु, बीईओ तथा चौकी प्रभारी पहुंचे थे। बीईओ ने कहा कि युक्तियुक्तिकारण की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही अंग्रेजी व विज्ञान विषय के शिक्षक की व्यवस्था करेंगे। स्कूल में तालाबंदी करने पंच शिवकुमारी, भुवनेश्वरी, पारस सुधाकर, गिरधारी, मिथिलेश्वरी, छन्नूराम, जागेश्वर, बिहारीराम, देवसिंह, राधेश्याम सुधाकर, गोविंद सुधाकर, तोरण रावटे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!