राजनांदगांव : 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में पोलिस पार्टी पर बड़ा नक्सली हमला हुआ था। मदनवाड़ा थाने में हुए हमले का जवाब देने राजनंदगांव से एस पी वीके चौबे के नेतृत्व में जवान निकले थे। मदनवाड़ा जाते समय कोरकोटटी के पास नक्सल हमले में एस पी सहित 29 जवान शहीद हुए थे।
जिसकी 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग रेंज के आई जी रामगोपाल गर्ग, एसपी मोहित गर्ग सहित समस्त पुलिस परिवार ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
आपको बता दें कि भारत के इतिहास में पहली बार कोई एसपी नक्सली हमले में शहीद हुआ था।12 जुलाई 2009 के तत्कालीन एसपी वी के चौबे सहित मुठभेड़ में 29 जवान शहीद हो गए थे और उन वीर शहीदों को याद करते हुए हर साल 12 जुलाई को श्रद्धांजलि दी जाती है। जिसकी 15 वी पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर शहीद वी के चौबे सहित 29 जवानों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मदनवाड़ा बरसी के दिन शहीद वी के चौबे की धर्मपत्नी श्रीमति चौबे , दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग एवं एसपी मोहित गर्ग उपस्थित थे।