प्रदेश रूचि


बालोद जिले के इस स्कूल में शाला प्रवेशउत्सव के साथ हुआ वृक्षारोपण, न्योता भोज का आयोजन

बालोद प्राथमिक शाला भेड़ी ली में सोमवार नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर जनप्रतिनिधियों एवम शाला परिवार स्वागत किया।पर्यावरण संरक्षण हेतु परिसर में वृक्षारोपण किया।प्रवेशउत्सव के अवसर पर बच्चों न्यौताभोज मे खीर,पूड़ी परोसा गया।बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक वितरण किया गया। इस अवसर पर रूखमणी राणा(सरपँच),शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हिम्मत सेन, मोहित भौसार्य संकुल समन्वक ,पुष्पा पांडे ,सोनिया पांडे ओमप्रकाश साहू ,भूपेंद्र, नरेंद्र ,भुनेश्वरी अनसुईया,हेमलता आंगनबाड़ी,संस्था प्रमुख लेशकुमारी पटेल,वनिता पटेल,धर्मेन्द्र देशमुख गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!