प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


यशवंत जैन और राकेश यादव ने MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव को वर्ष 1990 की प्रान्त स्तरीय अभ्यास वर्ग की तस्वीर भेंट की…इन विषयों पर हुई चर्चा

 

बालोद।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठनकर्ता स्व. शालिगराम तोमर स्मृति में भोपाल में समारोह का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक संगठन ‘नवलय’ द्वारा आयोजित इस समारोह में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में स्व. शालिग्राम तोमर के सानिध्य और मार्गदर्शन में काम कर चुके कार्यकर्ता सहभागी बने। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, एशिया पेसिफिक कौंसिल की चेयर पर्सन डॉ. मल्लिका नड्डा, प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अशोक पांडेय ने सालिगराम तोमर स्मृति राष्ट्रसेवी सम्मान से पूर्व संगठन मंत्री सूर्यकांत केलकर को सम्मानित किया।
समारोह के दौरान पूर्व अध्यक्ष बाल सरंक्षण आयोग यशवंत जैन व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राकेश यादव, चेमन देशमुख  और नंद कुमार ओझा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पुरानी फोटो भेंट किया गया।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथियों से मुलाकात की। उनसे मिलकर पुरानी यादें ताजा हो गई। छात्र जीवन के संस्मरणों को याद कर विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ,यशवंत जैन राकेश यादव आए दल को संबोधित भी किया।

छात्र जीवन की पुरानी यादें की ताजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव,यशवंत जैन,राकेश यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथी हैं। दोनों ने कई वर्षों तक अनेक दायित्वों का निर्वहन किया है। मुलाकात के दौरान अपने छात्र जीवन के पुराने संस्मरणों को याद किया और समसमायिक विषयों पर चर्चा भी की।गौरतलब है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिग्राम तोमर के राजधानी भोपाल में आयोजित स्मृति समारोह में भाग लेने के लिए परिषद के लगभग 70 सदस्यों का दल छत्तीसगढ़ से भोपाल आया है। दल ने सीएम मोहन को उनके छात्र जीवन से संबंधित छायाचित्र भेंट किया।


यशवंत जैन और राकेश यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को वर्ष 1990 की प्रान्त स्तरीय अभ्यास वर्ग की तस्वीर भेंट की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक शालिग्राम तोमर की स्मृति में आयोजित समारोह में सहभागी बने यशवंत जैन और राकेश यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को वर्ष 1990 की प्रान्त स्तरीय अभ्यास वर्ग की तस्वीर भेंट की। जैसे ही मुख्यमंत्री के हाथ में वे तस्वीर आईं, वे चौंक गए।उसमें उनके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव सहित एबीपी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे। फोटो में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ठीक बगल में राकेश यादव बैठे हुए थे। समारोह में बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी यादें साझा कीं। समारोह में पूर्व सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर और बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!