प्रदेश रूचि


स्वास्थ्य कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त…मिशन संचालक से इन मांगों पर बनी सहमती

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से चर्चा के बाद आज समाप्त कर दिया गया है। शुक्रवार से चालू हुए इस अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन का प्रदेश भर के स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर देखने को मिल रहा था जिसके बाद आज संघ के पदाधिकारी और मिशन संचालक NHM के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में निम्न बिंदुओ पर सहमति बनी जिसके बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया।

1.कार्याधारित वेतन (PLP) प्रति माह 15 तारीख तक भुगतान किया जाना तथा लंबित राशि एक सप्ताह में भुगतान पूरी कर ली जायेगी।
2. स्थानांतरण हेतु राज्य स्तर पर पोर्टल डेवलप किया जाएगा तथा रिक्त स्थानों पर उनके जिले में पदस्थापना दी जानी है।
3. तीसरी मांग पवन वर्मा जिन्हें सेवा मुक्त किया गया है। जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित है जिसे निर्णय उपरांत बहाल किए जाने की बात कही गई है।
उपरोक्त सहमति के आधार पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। और संघ व्दारा अपने सभी साथियों को अपने कार्य स्थल पर अपनी उपस्थिति देकर कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस पूरे धरना प्रदर्शन में रमेश कुमार सोनबोईर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बालोद महामंत्री नीरज गौतम जी एस एल गंधर्व राहुल भेड़िया अनिल सिन्हा श्याम सुंदर देवांगन मुकेश राणा डुग्गी देवांगन तथा जिला संयोजक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ देवानंद रात्रे, विकासखंड बालोद से ईलांजू साहू मेनका साहू रजनी कौर पूर्वी खटुआ किरण वर्मा जय श्री नाग विकास खण्ड डौंडी से निक्की ठाकुर दिव्या योगिता डौंडी लोहारा से रंजना सितेश्वरी गुण्डरदेही से भागवत साहू भूमिका अंजुलता गुरुर से धनेन्द गरिमा वर्षा सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आंदोलन से जुड़ी अन्य खबर

15 माह का कार्याधारित लंबित वेतन सहित इन 3 मांगो लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर ..क्या है मांगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!