प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


जिले के पुरूर पुलिस ने 9 पेटी शराब पकड़ी..स्विफ्ट डिजायर में भरकर जगदलपुर की तरफ ले जा रहे थे.. मोबाईल सहित आरोपी गिरफ्तार

बालोद, जिले के पुरूर एन एच 30 मार्ग पॉवर हाउस के पास ग्राम चिटोद में पुरूर पुलिस ने शुक्रवार को एक स्विफ्ट कार में शराब ला रहे एक आरोपी को 9 पेटी गोवा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 51 हजार 750 हजार रुपये बताई जा रही है। 9 पेटी गोवा शराब व एक नग मोबाइल पुलिस ने उसके पास से बरामद की है।

आरोपी

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को 2 बजे एक सफेद रंग की मारुति सुजकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG-07-AS- 2621 के डिक्की में अवैध अग्रेजी शराब छिपा कर लेजाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर एन एच 30 मार्ग पॉवर हाउस के पास ग्राम चिटाँद में पहुंच कर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की मारुति सुजकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG-07-AS-2621 आया जिसे इसारा कर रोका गया कि वाहन चालक गाडी रोककर गाडी से उतरकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस टीम के धेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम व पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम विक्की कुमार यादव पिता गजराज सिंह यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बजरंग पारा कोहका थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) का रहने वाला बताया तथा उक्त वाहन की डिक्की में अंग्रेजी शराब गोवा कम्पनी का छिपाकर रखना जिसे म०प्र० से लेकर जगदलपुर बिक्री हेतु परिवहन करना बताया। बाद आरोपी विक्की कुमार यादव को उसके कब्जे के वाहन क्रमांक CG-07-AS-2621 की तलाशी लेने हेतु नोटिस दिया, नोटिस देकर तलाशी हेतु सहमति प्राप्त किया, तलाशी लेने के पूर्व पुलिस पार्टी गवाह एवं शासकीय अधिग्रहित वाहन सीजी 05 ए एल 6754 का तलाशी आरोपी विक्की कुमार यादव के द्वारा लेने पर कोई संदेहास्पद वस्तु नही मिला, जिसका पंचनामा तैयार किया गया। बाद आरोपी के कब्जे की एक सफेद रंग की मारुति सुजकी स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG-07-AS-2621 की तलाशी लेने पर उसके डिक्की में खाकी रंग का कार्टून 09 पेटी जिसमें GLASS 50×180 ML GOA। लिखा है प्रत्येक पेटी में 50-50 नग कुल जुमला 450 नग अग्रेजी शराब गोवा व्हीस्की प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल शराब भरी हुई, सीलबंद हालत में फार सेल इन मध्यप्रदेश लिखा हुआ। कुल जुमला शराब 81 बल्क लीटर कीमती 51,750 रूपये एवं आरोपी विक्की कुमार यादव के पास से एक नग रियलमी कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाईल पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 5000 रु० मिला। कुल जुमला 3,56,750/रू जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया कि आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से आरोपी विक्की कुमार यादव के विरुध्द अपराध क्रमांक 86/2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त प्रकरण में सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन कुमार साहू गुणेश यादव, विवेक सिन्हा, थनेन्द्र देवांगन, किशोर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!