बालोद, बालोद थाना से बोलने का रौब दिखाते हुए अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा वाट्स शाप में वाइस कलिंग कर खपरी निवासी के पुत्र को बलात्कार केस से निकालने का झांसा देकर अलग अलग फोन पे और बैक खाते से 1 लाख 90 हजार रूपये का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।खपरी निवासी युगल किशोर साहू ने बालोद थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।जिस पर बालोद पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।युगल किशोर साहू ने बताया कि 26 मई को मेरे मोबाईल नंबर में किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा वाट्स शाप वाइस कलिंग कर थाना बालोद से बोल रहा हु आपका लडका अजय कुमार सार्वा बलात्कार केश में फंस गया है उसको निकालना चाहते हो तो मेरे द्वारा दिये खाता नंबर में 2,00,000 रूपये डालना पडेगा बोलकर अलग-अलग किस्त में अलग-अलग खाता में कुल 1 लाख 90 हजार रूपये डलवाकर मेरे साथ धोखाधडी किया है ।मेरे पास उक्त रकम नही होने के कारण अपने परिचीतों के माध्यम से फोन पे और बैक खाते में कुल 1 लाख 90 हजार रूपये डाला गया है। अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उसके बाद और भी पैसों की मांग किया गया तब मै अपने दोस्त पूरन साहू को अपने लडके के पास फोन करने के लिए कहा तब पता चला कि वह झलमला में काम कर रहा है और उसे कुछ नही हुआ है तब मुझे पता चला कि मेरे साथ 1,90,000 रू0 का धोखाधडी हुआ है ।
- Home
- वाट्सअप वॉइस कॉलिंग कर पुत्र को बलात्कार केस से बचाने आरोपी ने किया 1 लाख 90 हजार का धोखाधड़ी..अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ बालोद थाने में 420 के तहत मामला दर्ज