बालोद।संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत एवं अप्रारंभ कार्यों में से रोक हटाने की माग को लेकर क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र प्रेषित किया है। वही लोकनिर्माण विभाग के उपसचिव ने 20 मई को प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वीकृत एवं अप्रारंभ कार्यों में से रोक हटाने पत्र लिखा था।विधायक संगीता द्वारा पत्र में लिखा गया है की संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत निम्नांकित अप्रारंभ एवं निविदा स्तर के कार्यों पर यथास्थिति लंबित रखी गई है, जिसके कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है। इन कार्यों पर से रोक हटाते हुए इन्हें पुनः प्रारंभ किये जाने हेतु निर्देशित करने की मांग उपमुख्यमंत्री अरुण साव से किया है। जिसमे जिला बालोद के बोरी से पसौद मार्ग निर्माण लं. 1.20 कि.मीटर । जिला बालोद के बहादुर कलारिन नहर मार्ग लं. 2.60 कि.मी. में सड़क निर्माण जिला बालोद के दल्ली चौक से पाररास बालोद तक (लोहारा बालोद मार्ग (मु.जि.मा.)सौन्दर्याकरण एवं मार्ग विभाजक निर्माण की घोषणा ल. 1.85 कि.मी.।
जिला बालोद के ग्राम जगन्नाथपुर से परसोदा होते हुए ग्राम पापरा तक लं. 6.00 कि.मी. 694.74 लाख डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य (द्वितीय अनुपूरक वर्ष 2022-23) विकासखण्ड गुरुर के ग्राम व ग्राम पंचायत बोरतरा में मुख्य मार्ग से शासकीय राशन दुकान पहुँच मार्ग में सी.सी. मार्ग लम्बाई 295 मीटर का निर्माण कार्य। जिला बालोद वि.ख बालोद के सांकरा में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण कार्य।जिला बालोद वि.ख गुरूर के गुरूर में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण कार्य।जिला बालोद वि.ख बालोद के पीपरछेड़ी में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण कार्य।मुख्य मार्ग से माध्यमिक शाला वॉर्ड -02 सुभाष नगर गुरूर में सी.सी. रोड निर्माण कार्य शामिल है।