बालोद बालोद जिला मुख्यालय में गंजपारा के महादेव भवन के पीछे चल रहे अवैध प्लाटिंग पर बालोद नगर पालिका ने कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया है । बालोद नगर पालिका की टीम शुक्रवार को सुबह से ही नगर में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर अलग अलग जगह पर कार्यवाही की। वही नगर के महादेव भवन के पीछे की गई अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जहा अवैध तरीके से प्लाट कटिंग किया गया था, वहां निर्मित लाइनिंग चबूतरा को तोड़ दिया। खसरा नंबर 621/8, 621/9, 621/10, 621/12, 621/13 और 621/18 में कार्यवाही की गई हैं। इस कार्यवाही के बाद अवैध प्लाटिंग के करने वालो के मंसूबो में पानी फिर गया है। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि नगर में चल रहे सारे नियम कायदों को ताक पर रख कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग के काम पर अंकुश लगेगा।
लंबे समय से चल रहा अवैध प्लाटिंग का काम-
आपको बता दें कि बालोद नगर और उसके आसपास लगातार अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मगर इस पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं। कार्रवाई नहीं होने की वजह से अवैध प्लाटिंग करने वाले कारोबारी का हौसला लगातार बुलंद होते जा रहा हैं। जिस पर फिर अब इस बार नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्रवाई को एक बड़ी कार्रवाई मानते हुए अवैध प्लाटिंग के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई नहीं रुकेगी, ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है और जल्द ही और भी कई जगह अवैध प्लॉट कटिंग किए गए हैं, वहां पर भी कार्रवाई हो ऐसा माना जा रहा है।
प्लाटिंग की आड़ में अवैध अतिक्रमण
अवैध प्लाटिंग की आड़ में अवैध रूप से अतिक्रमण भी किया जा रहा है। महादेव भवन के पीछे किए गए अवैध अतिक्रमण को भी तोड़ा गया है पालिका प्रशासन इस बार इस मामले पर सख्त नजर आ रही है कि अवैध प्लाटिंग और अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस पर बुलडोजर चलाया जाएगा, प्लाटिंग कारोबारी ने प्लॉट की कटिंग के साथ-साथ अवैध अतिक्रमण भी कर रखा है। बालोद नगर के कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जे और अतिक्रमण की बात सामने आती है अब देखना होगा कि क्या अन्य जगहों पर भी पालिका प्रशासन जल्द कार्रवाई कर पाती है कि नहीं।
मामले पर बालोद नगर पालिका सीएमओ सौरभ शर्मा ने कहा पहले नोटिस जारी किया गया था, सन्तुष्ट पूर्ण कोई जवाब नही मिला, जिसके बाद राजस्व विभाग से अवैध 3 खसरे पर कार्यवाही की गई है, अवैध प्लाटिंग के जरिये गलत तरीके से कालोनी निर्माण किया जाना पाया गया है, ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, हर सप्ताह समीक्षा बैठक होगी और कार्यवाही भी की जाएगी।