
बालोद बालोद जिले के एनएच 930 में करकाभाट के पास एक अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा हुआ था इस दौरान बालोद के भाजपा नेता व छाया विधायक राकेश यादव गुरुर से बालोद की ओर आ रहें थे
इस दौरान करकाभाट के पास बाइक सवार को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में देख अपनी कार रोकवाये और घायल युवक की मदद करते हुए तत्काल 108 को कॉल कर स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओ की मदद से बालोद जिला अस्पताल भिजवाया गया वही भाजपा नेता राकेश यादव 108 वाहन के पीछे पीछे घायल को समुचित इलाज के उद्देश्य से बालोद जिला अस्पताल तक पहुंचे जिसके बाद भाजपा नेता की सक्रियता से बालोद जिला अस्पताल में घायल युवक का इलाज प्रारंभ किया गया ।
बताया जा रहा है की बाइक सवार अपने बाइक CG 24 U 3508 से आ रहा था इस बीच पीछे से अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया और घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़ा था जिसपर इसी राह से गुजरते हुए भाजपा नेता राकेश यादव की नजर पड़ते ही प्राथमिक इलाज के लिए बालोद जिला अस्पताल भेजा गया।