प्रदेश रूचि

भगवान महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा.. नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ये लोग हुए शामिलहनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर महाकाल कांवड़िया टोली बालोद से कमरौद तक निकालेगी एक पदयात्रा.. बेटियो की सुरक्षा और प्रकृति दोहन को रोकने निकाली जाएगी ये यात्रासार्वजनिक शौचालय में पिछले 25 दिनो से लटका है ताला…विधायक प्रतिनिधि ने उठाए सवालपीएम मोदी के आह्वान पर अनेकों देश में हुआ सामूहिक नवकार मंत्र..यहां पर जैन समाज ने पीएम का जताया आभारकार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बोले भाजपा जिलाध्यक्ष..वर्षो की लंबी यात्रा के बाद भाजपा विश्व का नं.01 पार्टी….और यहां बूथ अध्यक्ष बन सकता है पीएम…


NH 930 सड़क हादसे में घायल युवक सड़क किनारे ही पड़ा रहा …मसीहा बनकर पहुंचे भाजपा नेता यादव…

 

बालोद बालोद जिले के एनएच 930 में करकाभाट के पास एक अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप घायल अवस्था में सड़क किनारे गिरा हुआ था इस दौरान बालोद के भाजपा नेता व छाया विधायक राकेश यादव गुरुर से बालोद की ओर आ रहें थे

 

इस दौरान करकाभाट के पास बाइक सवार को गम्भीर रूप से घायल अवस्था में देख अपनी कार रोकवाये और घायल युवक की मदद करते हुए तत्काल 108 को कॉल कर स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओ की मदद से बालोद जिला अस्पताल भिजवाया गया वही भाजपा नेता राकेश यादव 108 वाहन के पीछे पीछे घायल को समुचित इलाज के उद्देश्य से बालोद जिला अस्पताल तक पहुंचे जिसके बाद भाजपा नेता की सक्रियता से बालोद जिला अस्पताल में घायल युवक का इलाज प्रारंभ किया गया ।

बताया जा रहा है की बाइक सवार अपने बाइक CG 24 U 3508 से आ रहा था इस बीच पीछे से अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया और घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे ही पड़ा था जिसपर इसी राह से गुजरते हुए भाजपा नेता राकेश यादव की नजर पड़ते ही प्राथमिक इलाज के लिए बालोद जिला अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!