बालोद।बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लाक मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर ग्राम खप्परवारा से गुरेदा मार्ग में संचालित राइस मिल से निकलने वाले गंदे बदबूदार दूषित पानी से किसान, आम जनता एवं राहगीर परेशान हो गए है।राइस मिल संचालक मिल से निकलने वाले गंदे बदबूदार पानी को रिस्टोर करने के बजाय खुलेआम छोड़ रहे हैं, साथ ही दूषित पानी वाली जगह में किसी प्रकार का कोई घेरा व आहता भी नहीं बनाया गया है। जिसके चलते आसपास असहनीय और बदबू फैल रहा है। वहीं घेरा नहीं होने के कारण आवारा मवेशी, कुत्ते सहित अन्य जीव दूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं। बता दे की क्षेत्र में ऐसे ही दर्जनों राइस मिल संचालक शासन के सारे नियमों को दरकिनार कर बेधड़क मिल संचालन कर रहे हैं। गंदे बदबूदार दूषित पानी को खुलेआम छोड़ने से पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है साथ ही आसपास के किसानों को खेती करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही किसान को अपने जमीन बेचने के लिए उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है। इन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण एवं विभागीय अधिकारियों के संरक्षण के चलते क्षेत्र में राइस मिल संचालकों के हौसले बुलंद है।राइस मिल संचालक की मनमानी के चलते खप्परवाड़ा से गुरेदा मार्ग प्रदूषित हो रहा है। गंदगी और बदबू के कारण राहगीर अब उस रास्ते में गुजरना पसंद नहीं कर रहे हैं और 5 किलोमीटर अधिक सफर कर रहे है। विभागीय अधिकारियों की सुस्त रवैए के चलते लगातार राइस मिल संचालकों की मनमानी बढ़ रही है, जिसका खामियाजा किसान, आम राहगीर और क्षेत्रवासी भुगत रहे हैं। क्षेत्रवासियों को इन पर बड़ी कारवाई का इन्तजार है।