,बालोद में पहली बार आयोजित नीट की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों व पलको में बेहद उत्साह रहा,,,लेकिन यह उत्साह परीक्षा समाप्त होते हि मायूसी में तब्दील हो गया,,दरअसल इस परीक्षा को लेकर अधिकारियों के द्वारा बरती गई लापरवाही साफ तौर पर उजागर हो गई,,परीक्षा में पेपर वितरण के करीब 45 मिनट बाद परीक्षार्थियों के पेपर बदला गया,,लेकिन परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय नही दिया गया,,और यह सब अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुआ,,परीक्षार्थी और उनके पालकों ने पुनः परीक्षा लेने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किए ,,, यही नहीं इस कार्य में दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा,,जहा कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।
बता दे कि बालोद जिला में पहली बार नीट परीक्षा का आयोजन हुआ,, इससे पहले नीट की परीक्षा के परीक्षार्थियों को अन्य जिलो पर निर्भर रहना पड़ता था,,,405 परीक्षार्थियों के लिए कुल दो परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय बालोद में बनाए गए है,,,,,,, परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजकर 20 मिनट तक रहा,,,,,,,,,दोनो हि परीक्षा केंद्र में समय होते हि प्रश्न पत्र बाट दिए गए,,,,,,,,और लगभग 45 मिनट बाद फिर से पेपर चेंज कर दिए,,,,,,,दरअसल पहले जिस पेपर को हल करने वितरण किया गया था वह अधिकारियों की गलती से वितरण हुआ,,,,,,,,अपनी गलती को सुधारते हुए अधिकारियों ने लगभग 45 मिनट बाद बाटे गए पेपर को वापस लेते हुए पुनः दूसरा पेपर वितरित किए,,,,,,,,,और निर्धारित समय में परीक्षार्थियों से पेपर जमा करा लिया गया,,,,,,,जिससे परीक्षार्थियों का लगभग 45 मिनट का समय बर्बाद हो गया,,,,,,,,,अतिरिक्त समय नही दिया गया,,,,,,,यह बात सामने आ रही है कि केंद्रा बैंक में रिजर्व पेपर रखा गया था,,,,,,,,और जिस पेपर को वितरण करना था वह स्टेट बैंक में रखा गया था,,,,,,,जहा परीक्षा शुरू होते हि केंद्रा बैंक में रखे पेपर को लाकर परीक्षार्थियों को वितरण कर दिया गया,,,,,,,,लेकिन लगभग 45 मिनट बाद अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास होते हि इस पेपर को परीक्षार्थियों से वापस लेकर,,,,,,,, स्टेट बैंक में रखे गए पेपर का वितरण किया गया,,,,,,,,और परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय भी नही दिया गया,,,,,,,परीक्षा का समय खत्म होते हि परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों में जमकर आक्रोश बना रहा,,
वही आज इस बात को लेकर एनटीए और स्थानीय स्तर पर कलेक्टर को भी शिकायत किया गया,,,,,,,,भले हि इस बात की शिकायत की गई लेकिन इस परीक्षा को लेकर अधिकारियों की लापरवाही ने परीक्षार्थियों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया,,,,,,, क्योंकि इस परीक्षा लेकर कई परीक्षार्थी बेहद गंभीर रहते है,,,,,,,,अब लापरवाही का खमियाजा कई परीक्षार्थी भुगत रहे है