बालोद जिले में लगातार भालुओं का आतंक जारी है, आज शनिवार एक ही दिन में भालूओं के हमले से एक पुरूष और एक महिला बुरी तरह घायल हो गए है….. दोनों को ही भालुओ ने बुरी तरह नोचा है, दोनों ही की हालत बेहद गंभीर है….. गुरुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत बालोदगहन में 40 वर्षीय गीतेश्वरी यादव क्षेत्र के जंगल की ओर समूह में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी….. तभी एक।जँगली भालू ने गीतेश्वरी पर हमला कर दिया, हमले में गीतेश्वरी के चेहरे पर, पीठ एवं पीठ के निचले हिस्से एवं सर पर भालू ने वार किया….. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई…. जिसे तत्काल धमतरी के एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वही वन विभाग की ओर से प्राथमिक सहायता राशि प्रदान की गई है….. वही बालोद वन परिक्षेत्र के ग्राम कांडे में भी तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण महेंद्र नेताम पर 2 जंगली भालुओ इस हमला कर दिया था, चेहरे और हाथ को बुरी तरह नोच डाला….. जिसे गंभीर अवस्था मे बालोद जिला अस्पताल लाया गया था, फिर प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर में भेज दिया गया….. महेंद्र के साथ उनकी पत्नी भी जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी, लेकिन दोनों पति-पत्नी अलग अलग जगह तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे…. उसकी पत्नी ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई.।