बालोद…..बालोद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है 3 मई से तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य प्रारंभ होते ही भालू के हमले का मामला सामने आया है । बालोद जिले के कांडे के जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर 2 भालुओ ने हमला कर दिया है भालू के हमले से ग्रामीण के चेहरे पर गंभीर चोट भी आई है और ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है…
स्थानीय लोगो व भाजपा नेता दयानंद ने मामले की जानकारी प्रदेशरूचि को देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 5:30 बजे घायल ग्रामीण महेंद्र नेताम अपनी अपनी पत्नी के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे.इस बीच भालूओ ने पीछे से आकर ग्रामीण पर हमला कर दिया जिसके बाद घायल की पत्नी ने आवाज देकर लोगो को बुलवाई और ग्रामीणों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को बालोद जिला अस्पताल लाया गया ।जहां पर घायल का इलाज जारी है।.आपको बतादे घटना के 1 दिन पहले 3 मई से ही जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ हुआ है…दूसरे ही दिन भालू के हमले का मामला सामने आया है । ज्ञात हो पिछले साल भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है वही तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य प्रारंभ होने के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में सतर्क होकर जाने की लोगो से अपील भी की थी । लेकिन इस बीच इस घटना ने तेंदूपत्ता संग्रहको की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
One thought on “तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रारंभ होते ही बालोद में ग्रामीण हुआ भालू के हमले का शिकार…घायल को प्राथमिक इलाज के बाद भेजा गया रायपुर”