बालोद- हरा सोना के नाम से पहचाना जाने वाला तेंदूपत्ता खरीदी कार्य आज 3 मई से शुरू हो चुका है। पत्ता तोड़ाई करने संग्राहक जंगलो की ओर रुख करेंगे जिसे लेकर वन विभाग द्वारा जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है, इस वर्ष 2024-25 में 25 हजार 800 मानक बोरा संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष 25 हजार 352 संग्राहकों द्वारा पत्ता तुड़ाई कार्य किया जाएगा। जिले में कुल 17 समितियां बनाई गई है, जिसमें 252 फड़ हैं। जिनमे 17 प्रबंधक है। उप प्रबंध संचालक मधुसूदन डोंगरे ने बताया कि शुक्रवार 3 मई से पत्ता तोड़ना चालू होगा। हमारे यहां अग्रिम में ही पत्ता बिक गया है। अलग अलग ठेकेदार है, जो समिति को लिया हुआ हैं। आज से पत्ता टूटेगा, फड़ में आएगा। फड़ मुंशी, पुस्तक अधिकारी भी नियुक्त हो चुके है, फड़ अभिरक्षक भी बनाये गए है, जो पत्तो की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा जोनल अधिकारी है, जो गावो में घूमेंगे, अच्छा पत्ता संग्रहण करने लोगों को समझाइश देंगे। एक बीड़ी बनने लायक पत्ता संग्रहण करने कहेंगे। पत्ता कटा फटा न हो मताधागी का ध्यान रखेंगे। पत्ता अच्छा तरह पका हुआ हो। और कवला या लाल पत्ता न हो। इन सभी चीज़ों पर नियंत्रण रखेंगे। बता दे कि छत्तीसगढ़ में हरा सोना के नाम से पहचाना जाने वाला तेंदूपत्ता अब संग्राहकों को ज्यादा मुनाफा देने वाला है। प्रदेश में तेंदूपत्ता का संग्रहण करने वाले को अब पिछली सरकार की अपेक्षा ज्यादा का मुनाफा होने वाला है। तेंदूपत्ता बेचने वालों को 4000 प्रति मानक बोरा पिछली सरकार में मिलता था, जो अब 5500 रुपये के दर पर मिलेगा।
जंगली जानवरों से बचने दी जा रही समझाइश-
उप प्रबंध संचालक मधुसूदन डोंगरे ने बताया कि कई बार तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान जंगली जानवरों के हमले की खबर भी सामने आती है, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को अंधेरे में पत्ता तोड़ने नही जाने, और ग्रुप में जाने की समझाइश दी गई हैं। और सुबह के समय जाए। ग्रुप में जाये, जिससे बचाव ही सकता हैं। एक दूसरे को आवाज़ देते हुए जाए। जिससे अगर आसपास कोई जँगली जानवर होंगे तो वो अपना रास्ता बदल लेंगे।
सुखाई और खरीदी के किये फड़ तैयार–
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने इस बार तेंदूपत्ता संग्राहक को 5500 प्रति मानक बोरा की दर से भुगतान करने की घोषणा की है। इस घोषणा की बात से संग्राहको ने अब तेंदूपत्ते की तोड़ाई की तैयारी भी शुरू कर दी है। मार्च और अप्रैल माह में आंधी तूफान के साथ हुई बारिश का असर तेंदूपत्ता की क्वालिटी पर भी पड़ा है, जिले में पाए जाने वाले उच्च दर्जे के तेंदूपत्ता का संग्रहण मई माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होने के आधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके लिए तेंदूपत्ता संग्राहकों ने छटाई का कार्य निपटाते हुए हरे सोने को बटोरने तैयार बैठे हुए हैं। वन विभाग के निगरानी में तेंदूपत्ता की तोड़ाई आज 3 मई से प्रारंभ की जाएगी। तेंदूपत्ता के सुखाई और खरीदी के लिए फड़ तैयार कर लिए गए हैं।
ठेकेदार के लोग पहुंचे
तेंदूपत्ता चौड़ाई को लेकर जहां वन विभाग ने पूरी तैयारी पूर्ण कर ली है, वहीं प्रदेश सहित दूसरे प्रदेश की तेंदूपत्ता ठेकेदारों के सुपरवाइजर-मैनेजर हरे सोने के संग्रहण को लेकर जिले में दस्तक दे दिए हैं। बता दे कि जिले में 4 ठेकेदार द्वारा तेंदूपत्ता की खरीदी की जाएगी। वही तेंदूपत्ता संग्राहकों ने फरवरी के आखिरी व मार्च के पहले सप्ताह में पौधों का शाखा कतरन (बूटा कटाई) का कार्य खत्म कर चुके हैं।
फैक्ट फाइल-
◆वर्ष 2021 में 252 फड़ों में 23 हजार 633 संग्राहकों द्वारा 20383.240 मानक बोरा की खरीदी,
◆वर्ष 2022 में 252 फड़ों में 25 हजार 352 संग्राहकों द्वारा 22742.725 मानक बोरा की खरीदी,
◆वर्ष 2023 में 252 फड़ों में 25 हजार 352 संग्राहकों द्वारा 19031.185 मानक बोरा की खरीदी,