प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


पलायन करने वाले श्रमिको को भी मिल रहा ONORC योजना का लाभ….क्या है ONORC योजना पढ़े प्रदेशरुचि की ये खबर

 

बालोद (देवेंद्र साहू)– केंद्र सरकार की योजना वन नेशन वन राशनकार्ड का लाभ उन लोगों को आसानी से मिल रहा है जो रोजी-रोटी कमाने के लिए छत्तीसगढ़ से दूसरे स्थानों या राज्यों में जा रहे हैं और साथ ही एक जिले से दूसरे जिले में या अन्य राज्य से छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ से पलायन करने वाले जिलों में बालोद समेत रायपुर, महासमुंद, कोरबा, जाजंगीर- चांपा, बस्तर और दुर्ग, सरगुजा शामिल है। खास बात ये है कि इन जिलों में पोर्टिबिलिटी के माध्यम से राशन लेने वालों की संख्या अन्य जिलों के मुकाबले अधिक है। प्रदेश में अप्रैल माह में एक दुकान से दूसरे दुकान और एक जिले से दूसरे जिले में पोर्टिबिलिटी का लाभ लेने के मामले में रायपुर जिला सबसे आगे है, रायपुर में 2 लाख 10 हज़ार 865 पोर्टिबिलिटी राशनकार्डधारी ने लाभ लिया है, वही दूसरे स्थान पर दुर्ग जिला में एक लाख 46 हजार 824 एवं तीसरे स्थान पर कोरबा जिला में 76 हजार 296 लोगों ने वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का लाभ लिया हैं। वही बालोद में राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी के आधार पर राशन कार्ड से दूसरे स्थानों की सरकारी राशन दुकानों से राशन लेने की सुविधा का लाभ अप्रैल माह में 10 हजार 140 लोगों ने उठाया है। 10 हजार 140 कार्डधारियों ने 15 हजार 523 बार राशन लेने की सुविधा प्राप्त की है। वही छत्तीसगढ़ में अन्य राज्य से आने वाले 383 कार्डधारी ने 452 बार एवं अन्य राज्यो में छत्तीसगढ़ से गए 1 हजार 787 कार्डधारीयों ने 1 हजार 832 बार राशन लिया है। खाद्य विभाग के रिकार्ड के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जिन जिलों में सबसे अधिक लोगों ने लाभ उठाया है उनमें बालोद समेत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जाजंगीर चांपा, और सरगुजा प्रमुख है। खास बात ये है कि इन्ही जिलों से श्रमिकों का पलायन भी सबसे अधिक संख्या में हुआ है। इस आधार पर माना जा रहा कि पलायन करने वाले श्रमिकों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ मिल रहा है।

प्रदेश के 1787 लोग अन्य राज्य में हुए लाभांवित- तुलसी ठाकुर
जिला खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर ने बताया कि बालोद जिले में 10 हजार 140 राशन कार्डधारी ऐसे है, जिन्होंने अप्रैल माह में दूसरे जिले व राज्य से बालोद जिले में लोगों ने बालोद जिले में एवं बालोद जिले के लोगों ने किसी दूसरे राशन दुकान व अन्य जिले व राज्य में राशन प्राप्त किया है। और इनकी ट्रांजकेशन की संख्या 15 हजार 523 है। यानि कि 10 हजार 140 लोगों ने कभी चावल, कभी शक्कर तो कभी नमक ऐसे अलग अलग 15 हजार 523 बार राशन प्राप्त किया है। जिले के कुल 10 हजार 140 राशनकार्ड धारीयो ने पोर्टिबिलिटी सुविधा का लाभ लिया है। छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग ऐसे जिले है जहां वन नेशन वन राशनकार्ड योजना का लाभ लेने वालो की संख्या डेढ़-डेढ़ लाख से अधिक हैं। तुलसी ठाकुर ने बताया कि अन्य प्रदेश के 384 लोग ऐसे जो अप्रैल माह में छत्तीसगढ़ में पोर्टिबिलिटी का लाभ लेते हुए 452 बार ट्रांजकेशन किये है, वही छत्तीसगढ़ के 1 हजार 787 लोग ऐसे है जो अन्य राज्यो में 1 हजार 832 बार राशन लिए है।
जिला खाद्य अधिकारी तुलसी ठाकुर ने आगे बताया कि पोर्टिबिलिटी सुविधा से देश के किसी भी राशन दुकान से राशन लिया जा सकता है। इसमें कार्ड को लेकर राशन दुकान में जाना है, वहां बैठा व्यक्ति राशन कार्ड के नम्बर को मशीन में डालेगा, तो जिस संबंधित राज्य में चावल की मात्रा प्रचलित है, वह मात्रा उस राशन कार्ड धारी को दे दिया जाएगा। कभी अधिक मात्रा में बाहरी या अन्य राज्य के लोग राशन ले लेते है, तो कही कही चावल की आवश्यकता पड़ती है, तो अतिरिक्त मांगपत्र के लिए डीओ और कट जाता है, डीएम नॉन को डिमांड करता है, फिर चावल और डीओ कट के जाता हैं।

देश मे किसी भी राज्य में ले सकते हैं राशन

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी से एक राशन कार्ड पर दूसरे राज्य में भी राशन मिलने की सुविधा मिलती है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में शामिल राज्यों के कार्ड धारक राशन कार्ड पोर्टबिलिटी का लाभ उठा सकते हैं। वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम शुरू होने से कार्डधारक पूरे देश में कहीं से भी अपनी सुविधा से राशन ले सकते है। मतलब साफ है कि कार्ड धारक के लिए किसी भी तरह की सीमा या नियमों का बंधन नहीं होगा और वह किसी भी राज्य में राशन खरीद सकता है।

 

अपने आसपास की जनहित से जुड़ी खबरों /मुद्दों को प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे हमारे इस नंबर पर 

9893162815

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!