प्रदेश रूचि


एक गाँव ऐसा भी जहां तालाब के पानी को पीने को मजबूर ग्रामीण

 

. बालोद जिले में इन दिनों कुदरत का कहर जारी है….एक तरफ भीषण गर्मी के चलते दिन का पारा 40 डिग्री के पार चल रहा है…दूसरी तरफ जिले के कई गांवों में अब जल।स्तर गिरने से कई गाँवो के ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे है….. ऐसा हि मामला जिले के मोहंदीपाठ गांव से निकल कर सामने आया है…..जहां गांव में करीब आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप और जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल का कनेक्शन भी है….बावजूद इसके इस गांव के ग्रामीण तालाब के गंदे पानी पीने को मजबूर है….मामले की जानकारी के बाद प्रदेषरुचि की टीम ने जमीनी पड़ताल की .

 दरअसल पुरा मामला बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम मोहंदीपाठ का है जंहा ग्रामीण नल जल योजनांतर्गत पानी की सप्लाई को सुनिश्चित कराने की मांग को कलेक्टर से गुहार लगाने पहुचे है…. ग्रामीणों ने समस्या का जल्द निराकरण करने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, और पानी की समस्या से एक सप्ताह के भीतर निजात दिलाने की मांग की है अन्यथा चक्काजाम की चेतावनी दी है….. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से अपर कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया कि मोहंदीपाठ क्षेत्र के 7 गाँवों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचानें हेतु खरखरा नदी से पानी खुरसुनी पानी टंकी तक लाया जाता हैं…. खुरसुनी से पानी सफाई कर सात गाँवों में पानी पहुचाया जाता है….. नदी में पानी की उपलब्धता के बाद भी पानीं नहीं मिल रहा है, जिससे गाँव के लोग बहुत परेशान हैं.

 

गांव के एक तालाब के भरोसे में 3 हजार की आबादी है….. गांव के हैण्डपम्प सुख गए है…. गुंडरदेही पीएचई विभाग के एसडीओ से कई बार शिकायत करनें के बाद भी गाँव के निवासियों को पानी नहीं मिल रहा हैं, जिससे ग्रामीण बहुत परेशान है..

 

सप्ताह भर में निराकरण नही होने पर गाँव में चक्का जाम करने की बाते कर रहे हैं….. गांव में बनी पानी टंकी सभी गाँव के पानी टंकी से ऊपर होने के कारण टंकी में पानी नहीं भर पाता है….. ग्रामीणों ने पानी टंकी में पानी भरने हेतु पानी टंकी के पास टैक निर्माण कर मोटर से टंकी में पानी चढ़ाने की व्यवस्था करने या सीधा सप्लाई लाईन में जोड देने की मांग की है, जिससे गाँव के सभी लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!