Balod लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान को लेकर मतदाताओं में ख़ासा उत्साह है….. शादी सीजन के बीच मतदाता समय निकाल मतदान करने केन्द्र में पहुच रहे है…. शायद यही वजह है कि मतदाता पहली प्राथमिकता के साथ अपना पहला काम मतदान करना जरूरी समझ रहे है…. जिले के आज कई मतदान केंद्रों में देखा गया कि शादी कार्यक्रम और बारात निकलने के पूर्व दूल्हा दुल्हन शादी की रस्मे निभाने के पूर्व वोट डालने पहुचे…… अपना मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाई….. गुंडरदेही विधानसभा की ग्राम कुरदी में मतदान केंद्र कमाए 156 में दूल्हा बने गिरवर भंडारी ने साथ फेरे लेने के पहले मतदान करना जरूरी समझा और मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का उपयोग किया…. इस दौरान गिरवर का परिवार भी मौजूद था….. मतदान के पश्चात गिरवर अपनी दुल्हनिया लेने बारात के साथ चल पड़े।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के दौरान कांकेर लोकसभा के अंतर्गत बालोद जिले में वोटिंग हो रही है।लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं, संजरी बालोद में दोपहर 03 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान किए जा चुके है।
*3 बजे की स्थिति में मतदान प्रतिशत*
डौंडीलोहारा – 65.57%
संजारी बालोद – 65.67%
गुण्डरदेही – 65.52%