बालोद। कांकेर लोकसभा सीट को लेकर भाजपा कोई कोर कसर नही छोड़ना चाह रही है प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देश पर बस्तर के सुदूर अंचल से पहुचे भाजपा पदाधिकारी न तो गर्मी की परवाह कर रहै है ना ही दुरियों कि, कांकेर लोकसभा सीट के बालोद जिले के तीनों विधानसभा के 1 दर्जन से ज्यादा सरपंचो महिला स्व सहायता समूहों व श्रमिक संगठनों से मिल कर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को विजय बनाने की अपील कर रहे है
कांकेर लोकसभा सीट को लेकर भाजपा ने बूथ स्तर पर अपनी लड़ाई तेज कर दी है बालोद जिला संगठन के साथ साथ बस्तर से आये भाजपा पदाधिकारी जिले के सभी बूथों पर चहलकदमी करते नज़र आ रहे है। इसी तारतम्य में सुकमा जिले से जिला भाजपा कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी, जिला उपाध्यक्ष पी विजय, जिला सह कोषाध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी एवम जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अमितेश सिंह की टीम ने जगतरा स्थित हनुमान मंदिर पहुच कर पूजा अर्चना कर भक्तो से भी सनातन धर्म की परंपरा को बरकरार रखने हेतु मोदी जी के 400 पार के विजन को पूरा करने हेतु आव्हान किया। इस दौरान वहां उपस्थित मातृ शक्ति से महतारी वंदन को लेकर चर्चा की जिस पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वंदन किया। वही भाजपा नेताओं द्वारा कमरौद स्थिति भू प्रगट हनुमान जी के मंदिर में जा कर भक्तो से भोजराज नाग के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।
वही भाजपा नेताओं द्वारा डौंडी लोहारा विधानसभा के लोहारा मंडल स्थित कार्यालय में पहुच कर भाजपा बालोद जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा व शक्ति केंद्र के संयोजको के साथ बैठक कर अपने अपने बूथों को मजबूत करने का आव्हान किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा दुगना उत्साह देखने को मिला
वही दल्ली राजहरा स्थित तेलगु समाज के पदाधिकारियों से भेंट कर कांकेर लोकसभा सीट से भोजराज नाग को बड़ी बढ़त के साथ विजय दिलाने हेतु बैठक लिया गया। इस दौरान उक्त समाज के पदाधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मोदी जी की गारंटी पर ही हम सभी मुहर लगाएंगे वही रात्रि में आयोजित हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में शामिल हो कर सभी नगर वासियो को शुभकामनाएं दी
इधर बालोद जिले के ही ग्राम पंचायत करहीबदर में सरपंच लीलाराम डड़सेना, व्यापारियों एवम माहेश्वरी समाज के बंधुओं से मुलाकात कर देश मे चल रहे मोदी लहर के पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया इस दौरान व्यापारियों में भाजपा नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार का मतदान देश हित मे मोदी के पक्ष में ही होगा
इधर सुकमा जिले से पहुचे भाजपा नेता लीलाधर राठी, सुभाष चतुर्वेदी, पी विजय, अमितेश सिंह जामगांव पहुचे जहा ग्राम के सरपंच श्रीमती पुष्पा देवांगन व वरिष्ठ कार्यकर्ताओ से भेंट कर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर चर्चा की। इस दौरान मोदी जी से प्रभावित होकर ग्राम के वरिष्ठ कांग्रेसी सुंदरलाल साहू ने भाजपा प्रवेश करने की इच्छा जताई जिस पर भाजपाइयों ने केसरिये गमझे के साथ स्वागत कर प्रवेश दिलाया।
जगतरा स्थित एफसीआई गौदाम में मौजूद सैकड़ो श्रमिकों के साथ सुकमा जिले से आये भाजपा नेताओं ने बैठक कर बुजुर्ग श्रमिकों का सम्मान किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्रमिकों ने मोदी जी के नारों के साथ भाजपा के पक्ष में ही मतदान करने की बात कही। इस दौरान जिला भाजपा कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज पूरे देश मे मोदी लहर है, हर कोई मोदी जी के 400 पार के विजन के साथ जुड़ना चाहता है ऐसे में कांकेर लोकसभा से भोजराज नाग को यहाँ से भारी मत देकर विजय बना कर दिल्ली भेजना है। श्री राठी ने कहा कि भाजपा प्रतियासी की सादगी जे सभी कायल है। उनके द्वारा आदिवासी हितों के लिए चलाए गए अभियान की भी प्रसंशा की।