प्रदेश रूचि


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

बालोद। विरोधी पार्टियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ फर्जी व कुटरचित विडियो तैयार कर सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल करने वालों के विरूद्ध जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक के नेतत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा। भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक गंगाधर सोनबरसा व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय साहू ने बताया कि विरोधी पार्टियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के चुनाव को प्रभावित करने के उददेश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये जा रहे नारे को तोर-मरोड़कर विडियों में छेड़छाड़ कर डबिंग / इडिट कर वर्ग विशेष के बारे में मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखाया जा रहा है, विपक्षी का यह कृत्य लोकसभा चुनाव के परिणाम को प्रभावित कर क्षेत्र मे वर्ग जातीय हिंसा फेलाने की कोशिश है, जबकी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा कभी भी किसी वर्ग । जाति विशेष के प्रति कोई नारा नहीं लगाया गया है। मूल विडियो में छेड़छाड़ कर कुटरचना की गई है। जो कि भारतीय जनता पार्टी व भाजपा प्रत्याशी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए कुटिरचित इलेक्ट्रानिक अभिलेख (विडियो) को सोशल मिडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है तथा निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए मिथ्या प्रचार किया जा रहा है। आरोपियों का यह कृत्य भारतीय दण्ड संहिता के तहत् दण्डनीय अपराध है। फर्जी व कुटरचित विडियो तैयार कर सोशल मिडिया के माध्यम से वायरल करने वालों के विरूद्ध जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!