बालोद.लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रेल को होना है….इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले में एक विशाल आमसभा को संबोधित करने पहुंचेगी….जिसको लेकर कांग्रेस इसकी तैयारी में पूरी तरह जुट गई है तथा इस सभा में ज्यादा से जायदा भीड़ जुटाने का भी लक्ष्य रखा है…और इसकी तैयारी का जायजा खुद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज लेने पहुंचे
.इस दौरान दीपक बैज ने इस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई है…वही बुधवार को कांकेर जिले में नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा फर्जी मुठभेड़ बताए जाने वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बघेल के बयान को तोड़मरोड़ कर दिखाए जाने का आरोप लगाया है…. दीपक बैज ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जो बयान दिया है, वो मुठभेड़ के पहले का बयान है…. वही दीपक बैज ने आरोप लगाया कि फर्जी एनकाउंटर तो हुए है… कोयलीबेड़ा में हुआ है…. 3 आदिवासियों को मार दिया गया…. साढ़े 3 माह में बहुत से केस ऐसे फर्जी हुए है…. वही दीपक बैज ने यह भी कहा कि कांकेर मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए है तो यह फोर्स की मेहनत है…. और फोर्स ने अपने तरीके से इस घटना को अंजाम दिया, उसकी सराहना है… दरअसल पीसीसी चीफ आज अपने एकदिवसीय दौरे पर बालोद पहुचे थे, जहां उन्होंने उक्त बातें कही..!