बालोद।बालोद थाने की पुलिस कस्टडी से एक पॉक्सो एक्ट का आरोपी हथकड़ी के साथ भाग गया। गुरुवार की रात साढ़े 12 बजे बालोद थाना के गेट पर दो पुलिस कर्मियों को धक्का देकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पाक्सो का आरोपी भाग गया। पुलिस हिरासत में से भागे आरोपी को वापस पकडऩे के लिए पुलिस तीन दिन से प्रयास कर रही है लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है। गुरुवार की रात को हिरासत में लिया गया पोक्सो का आरोपी फरार हुआ तभी से थाने सहित जिले के पुलिस महकमें में हडक़ंप मच हुआ है। पुलिस ने भागते आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। रातभर पुलिस आरोपी की तलाश में आस पास स्थानों में खाक छानती रही, लेकिन सफलत नहीं मिली।आरक्षक सोहन साहू व हिरेंद्र यादव ने पॉक्सो एक्ट का आरोपी थाने के गेट हथकड़ी सहित फरार होने की रिपोर्ट बालोद थाने में दर्ज कराई हैं।आरक्षक की रिपोर्ट पर फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया हैं। आरक्षक सोहन साहू व हिरेन्द्र यादव ने बताया कि पाक्सो एक्ट का आरोपी नितिश जांगडे पिता स्व0 मानदास जांगडे उम्र 25 वर्ष ग्राम तरौद को रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे मुंशी रूम से विवेचक रूम की ओर हिफाजत में रखने आरक्षक विवेक आनंदधीर एवं सोहन साहू द्वारा हथकडी सहित ला रहे थे कि विधि पूर्वक निरूद्ध आरोपी नितिश जांगडे आरक्षक विवेक एवं सोहन को धक्का देकर हथकडी सहित थाना की गेट की ओर से भाग गया । स्टाफ द्वारा पकडने हेतु दौडने पर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हथकडी जंजीर लगे हुए भाग गया । आरोपी के दाहिने हाथ में हथकडी एवं जंजीर बंधा है । विधि पूर्वक निरूद्ध आरोपी नितिश जांगडे का कृत्य अपराध धारा 224 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।