
बालोद – बालोद जिले में पिछले दो दिनो मौसम में बदलाव के बीच एक बड़ा मामला सामने आया है। बालोद जिले के निपानी गांव में करंट के चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। पूरे मामले में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना कल दोपहर की बताई जा रही है मिली जानकारी के अनुसार मवेसियां गांव से लगे खेत में चारा चरने गए थे वही विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए ट्रांसफार्मर का वायर टूटकर गिरा हुआ था इसी बीच चारा चरते हुए मवेसिया टूटकर गिरे हुए बिजली तार के चपेट में आ गए और तार पर बिजली आपूर्ति चालू होने की वजह से 5 मवेसी इसके चपेट में आ गए जिससे पांचों मवेसियो की मौत हो गई वही मामले की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी और बालोद सीटी कोतवाली को दी थी जिसके बाद देर शाम पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंच मामले की जांच कार्यवाही की गई ।