प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम से भरेंगे चुनावी हुंकार…कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण पर..राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर क्लस्टर सहप्रभारी बोले…..

बालोद। भाजपा के मिशन अबकी बार 400 पार को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक पूरे देशभर में लगातार जनसभा और चुनावी सभाओं के माध्यम जनता और कार्यकर्ताओ के बीच पहुंच रही है.वही इस दरमियान देश के रक्षा मंत्री तथा भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को बालोद जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली को सम्बोधन करेंगे..

 

जहां वे कांकेर लोसकभा प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे.देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर भाजपाईयों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.वही राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर जोरो शोरो से तैयारियां शुरु है हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व आमलोग रक्षा मंत्री को सुनने पहुचेंगे..क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने बताया कि रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह बना हुआ है….राजनाथ सिंह भाजपा के कद्दावर नेता है, जिन्होंने देश की रक्षा व्यवस्था को बहुत सुदृढ किया है…. जिसे लेकर व्यापक तैयारी भाजपा कर रही है… वही इस विशाल जन सभा में भाजपा के विधायक, कैबिनट मंत्री, सांसद एवं कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।


आपको बतादे शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बालोद आगमन की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।राजनाथ सिंह दोपहर 3.05 बजे बालोद पहुचेंगे जहा सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्यासी भोजराम नाग के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर भाजपा के नेताओं की उपस्थिति में स्टेडियम में एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा है। कालेज के मैदान को हेलीपेड बनाया गया है।भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कालेज स्थित हेलीपेड से लेकर गंजपारा के स्टेडियम तक सड़क के दोनो ओर दुकानों और धरो के छतों में भाजपा के झंडे से सजाया गया है। वही भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओ को भीड़ जुटाने के लिए अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। वही राजनाथ सिंह की चुनावी सभा को सफल बनाने पूर्व मंत्री और क्लस्टर प्रभारी अजय चंद्राकर ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर योजना बनाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!