प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


आज से माता देवालयों विधि विधान से शुरू हुआ नवरात्रि की पूजा…पहले दिन मां शैलपुत्री पूजा से शुरू हुआ नवरात्रि…पहले दिन गंगामैय्या मंदिर में उमड़ी भीड़

बालोद-चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू हुआ। जहां माता देवालायों में आस्था के साथ मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए। जिले के सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माँ गंगा मैया, सिया देवी मंदिर में शुभ मुहूर्त मंत्रोउच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।वहीँ गंगा मैया मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही श्रद्धांलुओ की भारी भीड़ रही।इस दौरान लोग अपनी कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे दूसरी ओर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना की गई।

नवरात्र के पहले दिन हुई माता शैलपुत्री कि पूजा अर्चना

 

नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की आराधना के साथ नवरात्र का पहला दिन बीता। माता के भक्त मनोकामना पूरी करने 9 दिनों तक माता रानी को मानाने व्रत रखेंगे, तो कई पैदल माता देवालय जाएंगे। देर रात तक जस सेवा, भजन से माता देवालय गूंजने लगा है। साथ ही अनेक जगहों पर विविध आयोजन भी होंगे। नगर के शीतला मंदिर, चण्डी, मोखला मांझी व ठाड़ महामाया मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत जलाए गए। पहले दिन दर्शन के लिए मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह् से स्नान कर अगरबत्ती, फूल पत्र, नारियल लेकर लोग मंदिर पहंचे थे।

गंगा मैया में किए गए 900 ज्योति कलश प्रज्वलित

चैत नवरात्र के आज पहले दिन बालोद जिले की प्रसिद्ध माँ गंगा मइया मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर ज्योति कलश स्थापना की गई…. गंगा मइया मंदिर और शीतला मंदिर में कुल 900 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये गए है…. इस दौरान गंगा मइया मंदिर ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहें….. चैत नवरात्र के पहले दिन आज भक्तों की भारी भीड़ नज़र आई….. पहली बार चैत नवरात्र में ऐसा देखा गया जहां पहले दिन भक्तों की भीड़ भारी संख्या में नज़र आई…. कई दूर दराज से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दरबार पहुचे थे….. वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के पीछे परिसर में विशाल मेला भी लगाया गया है…. जहां बड़े बड़े आकाशीय झूले भी आये हुए है…. मंदिर परिसर में पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है…. जहां पुकिसकर्मियो की तैनाती की गई है….. वही ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने सड़क मार्ग में यातायात कर्मी भी तैनात किए गए है….. चैत नवरात्र के 9 दिन माता सेवा, रामधुनी फाग कीर्तन, नाचा गम्मत की प्रस्तुति होगी…. वही वृंदावन के आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री और सहयोगी पंडितों के द्वारा प्रतिदिन शत चंडी यज्ञ और दुर्गा सशप्तशती सस्वर पाठ भी होगा…..

 

 

गंगा मैया मन्दिर में आज से 9 दिनों तक होंगे धार्मिक आयोजन

मंदिर में प्रतिदिन प्रातः सात बजे 7 बजे से वृन्दावन के आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री एवं सहयोगी पंडितों द्वारा शतचण्डी यज्ञ एवं दुर्गासप्तशती सस्वर पाठ आयोजित है। मंदिर समिति द्वारा बताया गया कि अन्य कार्यक्रम में माता सेवा गायन स्पर्धा 09 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा। जिसमें प्रत्येक दिन दो मंडलियों प्रस्तुति देंगी। 09 अप्रैल से संध्या 4:30 बजे से 6:00 बजे तक जय माँ अम्बे सेवा भजन मंडली पिरीद, रात्रि 8 से 9:30 तक जय शीतला सेवा भजन मंडली पोण्डी, 10 अप्रैल को 4:30 से 6 बजे तक जय माँ साहसपुरहिन सेवा मंडली चिल्हाटीकला, रात्रि 8 से 9:30 तक मां दुर्गा युवा सेवा भजन मंडली राधो नवागांव, 11 अप्रैल को 4:30 से 6 बजे तक जय शीतला मइया सेवा भजन मंडली बेलमांड, रात्रि 8 से 9:30 तक जय शीतला सेवा भजन मंडली भेड़िया नवागांव तथा 12 अप्रैल को 4:30 से 6 बजे तक जस जगराता सेवा भजन मंडली चारवाही, रात्रि 8 से 9:30 बजे तक जय माँ शताक्षी सेवा भजन मंडली जगन्नाथपुर की प्रस्तुति होगी। इस स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार 5 हजार , द्वितीय 3 हजार एवं तृतीय 2 हजार नगद राशि दी जायेगी। भजन में 500 रुपए का पुरस्कार भी दिया जायेगा।13 से 15 तक रामधुनी व कीर्तन का आयोजन होगा 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दोपहर 2:30 से 5 बजे तक रामधुनी, फाग एवं कीर्तन आयोजित है। 13 अप्रैल को जय सरस्वती संगम रामधुनी मंडली भर्तीगांव-गुरूर द्वारा सीताहरण प्रसंग पर प्रस्तुति होगी। 14 अप्रैल को आदर्श नवयुवक फाग परिवार, पड़की भाट मोखा द्वारा हिरण्य कश्यप वध प्रसंग पर फाग की प्रस्तुति होगी। 15 अप्रैल को जय जय गुरूदेव हरीकीर्तन एवं मानस परिवार, परसाकला गरियाबंद के कीर्तनकार संत रामशरण के श्रीमुख से जटायु मोक्ष प्रसंग पर हरीकीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा। 17 अप्रैल को दोपहर 2 से 4:30 बजे तक विशेष प्रस्तुति के रूप में नवा अंजोर नाट्य संस्था, बोरी गारका उतई द्वारा नाटक की प्रस्तुति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!