बालोद।कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्यासी भोजराज नाग के प्रतिष्ठा को धुमिल करने के लिए कुटरचित इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख को फेसबुक व अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म के माध्यम से झूठा प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। जिसको को लेकर कांकेर लोकसभा के क्लस्टर सह प्रभारी यशवंत जैन ने बालोद थाना प्रभारी ज्ञापन सौंपकर निर्वाचन को प्रभावित करने के आशय से मिथ्या प्रचार करने और ईलेक्ट्रॉनिक अभिलेख की कूट रचना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग किया गया है । यशवंत जैन ने बताया कि मेरा फेसबुक प्रोफाईल जो यशवंत जैन के नाम से है। जिसमें एक समाचार पोर्टल में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस प्रत्याशी की तुलना करते हुए लोगो की रॉय मांगते हुए पोस्ट किया है। जिसके कॉमेन्ट्स बाक्स में किसी व्यक्ति द्वारा एक विडियो पोस्ट किया गया है जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग को बलात्कार एवं अपहरण का आरोपी बताया गया है व यह भी बताया गया है कि भोजराज नाग के ऊपर बलात्कार एवं अपहरण का मामला चल रहा है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के ऊपर झूठे आरोप लगाकर पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की छवि को धुमिल कर मानहानि के नियत से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग की जीत को प्रभावित करने की नियत से यह पोस्ट किया गया है। भोजराज के विरूद्ध वर्तमान में कोई भी दांडिक प्रकरण लंबित नहीं है। भोजराज नाग के प्रतिष्ठा को धुमिल करने के लिए कुटरचित इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख को फेसबुक व अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है तथा निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए मिथ्या प्रचार किया जा रहा है।आरोपी का यह कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (छ), 469, 471, 499 एवं 500 501 के अनुसार दंडनीय अपराध है। यशवंत जैन ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (छ), 469, 471, 499 एवं 500, 501 धाराओं के तहत् अपराध दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से किया है
- Home
- कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज के खिलाफ सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट से नाराज हुए भाजपाई…झूठा पोस्ट चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर क्लस्टर सहप्रभारी ने सिटी कोतवाली में की शिकायत