
लोकसभा चुनाव को लेकर अब दोनो प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है….एक ओर जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालोद जिले के दौरे पर है वही दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर आज बालोद जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे
इस चुनावी कार्यकर्ता सम्मलेन की शुरुआत आज बालोद जिले के डौंडी ब्लाक से हुई जहां पर पीसीसी चीफ दीपक बैज पहुंचे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा प्रत्यासी बीरेश ठाकुर को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कार्यकर्ताओ को मोटिवेट करते दिखे वही दीपक बैज के साथ पहुंचे कांग्रेस के युवा नेता कोको पाढ़ी ने भी अपने उद्बोधन के मध्यम युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव से ज्यादा बढ़त लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी बीरेश ठाकुर को दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कार्यकर्ताओ को भी चार्ज किए । इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर,प्रशांत बोकडे, जिप सदस्य मिथलेश नूरेटी, कृष्णा दुबे,रत्तीराम कोसमा सहित कांग्रेसी शामिल रहे
वही दूसरी तरफ गुरुवार को बालोद भाजपा जिला कार्यालय में कुरूद विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा प्रत्यासी भोजराज नाग को विजय बनाने मैदान पर पूरी ताकत के साथ उतरने पर जोर देते दिखे..वही विधायक अजय चंद्राकर ने कांकेर लोकसभा के तीनो विधानसभा पर जीत का दावा किए….वही आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री टी एस सिंहदेव के “भाजपा अब भ्रष्टाचारी जुटाओ पार्टी” वाले बयान पर पलटवार करते हुए बोले कांग्रेस कुछ भी बोले अब उसका मनोबल गिर चुका है…नेता प्रतिपक्ष के बयान से ये साबित होता है… टीएस सिंहदेव क्या करते है क्या कहते है ये सिर्फ मेकअप करना है…और कुछ नही. सियासी बयान देते दिखे
बहरहाल इस चुनावी महासंग्राम में पोस्टर वार के साथ साथ जुबानी वार भी जारी है । लेकिन इस भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच अब सियासी पारा भी अपने पूरे सबाब पर पहुंच रहा है। कांकेर लोकसभा चुनाव 26 अप्रेल को होना है वही अब बचे दिनो में चुनावी रैलियों और पार्टी के बैठकों के बीच चुनाव और दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है।