बालोद – शनिवार को देर शाम ज़िला मुख्यालय बालोद में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव परिचालन में बाधा डालने की नियत से केंद्रीय एजेंसियों ईडी और इंकम टैक्स के दुरुपयोग का विरोध करते हुए मशाल रैली निकली गई। कांग्रेसी नेताओ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अजेंसियों के माध्यम से कभी खातों को सीज़ करना और हाल ही में 1823 करोड़ के आयकर जुर्माने के नोटिस को कांग्रेस ने टैक्स टेररिज़म बताया और इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की निर्देशानुसर राजीव भवन से पुराने बस स्टैंड तक कांग्रेसजन मशाल एंकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाज़ी करते हुए निकले। कार्यक्रम में उपस्थित बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि जिस 14 लाख की वित्तीय गड़बड़ी के लिए कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ रुपय निकल कर खाते सीज़ कर लिए है
वही वित्तीय गड़बड़ी भाजपा में 42 करोड़ रुपय की है जिसमें भाजपा में 1297 लोगों से चंदा लेकर उनके नाम और पते की जानकारी नहीं दी है तो इसी अनुपात से भाजपा से 4600 करोड़ की वसूली आयकर विभाग कब करेगा और देश को कब इसकी जानकारी देगा। पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि कैसे वैक्सीन और अन्य दवाइयाँ बनाने वाली कम्पनियों से इलेक्टोरल बॉंड के माध्यम से चंदा लेकर भाजपा सरकार ने दवाइयों को बिना ट्रायल बाज़ार में आने दिया और देशवासियों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया है, वैक्सीन लगाने के बाद किस तरह की स्वास्थ सम्बन्धी शिकायतें पूरे देश के लोगों को आ रही है यह इस बात का प्रमाण है। इस अवसर पर पूर्व विधायक ड़ोमेंद्रा भेंडिया, ज़िला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे, रामजी भई पटेल, पूर्षोत्तम पटेल, ज़िला कांग्रेस के महामंत्री रत्ती राम कोसमा, धीरज उपाध्याय, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, संतुरम पटेल, कोमेश कोर्राम, अनिल यादव, विनोद शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गजेंद्र, रोहित सागर, कमल टवानी, महिला कांग्रेस की ज़िलाध्यक्ष श्रीमती संगीता नायर, चिदाकाश आर्य, छबी सार्वा, पार्षद पद्मिनी साहू, निर्देश पटेल, ज़िला युवा कांग्रेस के महासचिव अंचल प्रकाश साहू, रविकान्त देशमुख, देवेंद्र साहू, मोहनीश पार्कर, प्रांशु कत्याल एवं बड़ी संख़या में कांग्रेसजन शामिल हुए।