बालोद।लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में नेताओं में भागम भाग जारी है. एक के बाद एक नेता और कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. इसी कड़ी में बालोद विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पुर्व कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू, पुर्व कांग्रेस नेता लेखक चतुर्वेदी, जोगेंद्र नाथ योगी व कांग्रेस पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा है। बालोद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित सांसद मोहन मंडावी भरत मटीयारा,भाजपा प्रत्यासी भोजराज नाग ,जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ,जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू,राकेश यादव ,दीपा साहू प्रतिभा चौधरी,कृष्णकांत पवार की मौजूदगी में काग्रेस के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है।इन नेताओ ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया है।
आपको बतादे भाजपा में शामिल ज्यादातर कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बागी होकर कांग्रेस से बागी व निर्दलीय प्रत्यासी मीना सत्येंद्र साहू के पक्ष में कार्य किया था जिसके बाद ज्यादातर कांग्रेसी नेताओ पर निलंबन कार्यवाही तथा पार्टी से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही थी वही वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार और मोदी लहर के बीच इन नेताओ ने भाजपा का दामन थाम लिया है निश्चित रूप से इसका लाभ लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगी लेकिन कांग्रेस को इसका कितना नुकसान यह आने वाले समय में ही तय हो पाएगा