
बालोद।जिले के गुरुर थाने क्षेत्र कुलिया में मगलवार को रात में कार को रोकवाकर तीन अज्ञात युवकों ने ईट से शीशे तोड़ दी। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 294-IPC, 34-IPC, 427-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।प्रदीप कुमार मेश्राम बंसतपुर राजनांदगांव निवासी ने पुलिस को बताया कि मगलवार को जगदलपुर से घर राजनांदगांव वापसी के दौरान ग्राम कुलिया थाना गुरूर के पास रात्रि करीब 09.20 बजे कार चलाते हुये पहुंचा था इस दौरान तीन अज्ञात युवकों द्वारा मारूती ब्रेजा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर CG 08 AX 7107 के सामने की ओर से पैदल आ रहे लड़को ने हाथ में ईट जैसे भारी कोई वस्तु लिये मुझे अश्लील गाली गलौज करते हुये जोर से मेरी ओर ईट से मारा। जिससे सामने चालक के पास शीशा पर जोर से पड़ने पर कार का शीशा टूट गया। जिससे मैं एकदम घबरा गया और गाड़ी रोककर पीछा करने का प्रयास किया तो कार के लाइट से तीन लड़के गांव बस्ती के खेत तरफ गाली गलौज करते भाग गये।