बालोद)मालीघोरी:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई मालीघोरी द्वारा नई पहल नई सोच के साथ नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश एवं समाज हित में संघर्ष और चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाली नारी शक्तियों का सम्मान समारोह किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके पाश्चात्य कार्यक्रम के अतिथियों का बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीता गोस्वामी महिला साइबर सेल बालोद , विशिष्ट अतिथि के रूप में ऐनुका सार्वा शिक्षिका, श्वेता राजपूत , शकांति तरूण साहू, प्रीति टाटिया, मीना टाटिया , नैन बाई साहू मितानिन संघ ब्लाक संयोजिका, आरती डड़सेना प्रांत छात्रा प्रमुख मुख्यपरिषद वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीता गोस्वामी महिला साइबर सेल बालोद ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं पे होने वाले अपराधों के बारे में बताकर उन्हें अपराध से बचने के लिए जागरूक किया। साथ ही अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध से बचने और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
ऐनुका सार्वा द्वारा महिलाओं को शिक्षा एवं अपने स्वास्थ्य के विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया वे स्वयं एक समय में कैंसर पीडिता रही है जिससे लड़कर उन्होंने समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक नई पहचान बनाई और वर्तमान में अभी वह दो जुड़वा अनाथ बच्चियों को पलकर उन्हें समाज में अच्छा जीवन प्रदान कर रही हैं एवं समाज में हर क्षेत्र में समाज सेवा के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने सभी लोगों को स्वस्थ जीवन और जागरूक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीषा राणा जिला संयोजक अभाविप बालोद, दुष्यंत भंडारा नगर मंत्री, आकाश साहू नगर सह मंत्री, जगत राम साहू नगर एस एफ एस प्रमुख, ओमप्रकाश अभाविप नगर इकाई अर्जुन्दा के मंत्री यशवंत कुमार टंडन, कल्पना बम्बोड़े, एवं कार्यकता उपस्थित रहे।