प्रदेश रूचि


नए एएसपी ने किया पदभार ग्रहण…देर शाम एसपी के साथ पहुंचे नया बस स्टैंड…प्रस्तावित पुलिस सहायता केंद्र का किए अवलोकन

 

बालोद। रविवार को नवनियुत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी ने पदभार ग्रहण किया ।पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत द्वारा नवीन पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी (रा.पु.से.) को पुष्प गुच्छ देकर अगामी पद के लिये शुभकामनाएं दी। अति. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी (रा.पु.से.) ने चार्ज पश्चात् कार्यालयीन शाखा प्रभारियों से मुलाकात कर जिले की भगौलिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

अशोक कुमार जोशी (रा.पु.से.) को पुलिस सेवा के दौरान कर्तव्यनिष्ठा से सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक वर्ष 2011 में सम्मानित किया गया है तथा पुर्व में सी.आई.डी. मुख्यालय, ईओडब्लू, कांकेर, कोण्डागांव, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ में पदस्थापना रही है, पद्मार पश्चात् कार्यालयीन शाखा प्रभारियों से मुलाकात कर जिले की भगौलिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई।

प्रस्तावित नए पुलिस सहायता केंद्र का किए मौका मुवायना

नए एडिशनल एसपी के पदभार ग्रहण पश्चात देर शाम बालोद एसपी और एडिशनल एसपी नया बस स्टैंड पहुंचे नगर पालिका द्वारा पुलिस सहायता केंद्र के लिए बनाए गए नए कमरे का अवलोकन किया गया वही प्रस्तावित नए पुलिस सहायता केंद्र कमरे में आवश्यक अन्य कार्यों को भी जल्द पूरी करवाने के बाद इसका शुभारंभ किए जाने के विषय पर चर्चा किए इस दौरान बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा और बालोद थाना प्रभारी रवि प्रकाश पांडेय सहित विभाग के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!