
बालोद।बालोद शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के ठेकेदार की कार्यप्रणाली से आम लोग व व्यपारी हलकान हो गए है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में लगातार लापरवाही सामने आ रही हैं लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं । आखिरकार प्रशासन ठेकेदार पर कार्यवाही करने के लिए क्यों बच रही है।जिस पर प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान उठने लगी है। वही गंजपारा क्षेत्र में कई स्थानों पर जेसीबी से गड्ढे खोदे जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस रोड बनाने के नाम पर सड़क तोड़ दी गई वहां पर मोटे-मोटे गिट्टी बिछाए हैं लेकिन उन पर रोलर नहीं चला है जिसके कारण आज एक मॉल वाहक फस गई जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वही नया बस स्टेंड स्थित प्रवेश द्वार के पास पुल के गड्डे को खोदकर नाली की साफ सफाई किया गया लेकिन पालिका द्वारा उक्त गड्डे को खुले में छोड़ दिया जिससे वाहन चालक कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है।
शिकायत के बाद भी ध्यान नही दे रहे जिम्मेदार
दरससल एनएच 930 सड़क निर्माण के बाद गंजपारा से लेकर दल्ली रोड़ तक धरो व दुकानों के सामने नाली निर्माण के लिए गड्डे खोदकर छोड़ दिया है। जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही बालोद के गंजपारा में सड़क के किनारे गिट्टी डालकर छोड़ दिया है जिससे इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार झलमला से मानपुर महाराष्ट्र को जोड़ने वाले सड़क पर गंजपारा में सड़क के किनारे गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है, जिससे इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं, जबकि विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। लेकिन आज तक फैली गिट्टी पर तारकोल डालकर उसे रोड रोलर से दबाया नहीं गया। जिससे आए दिन वहां लोग गिर कर घायल हो रहे हैं। गंजपारा के निवासियों द्वारा शिकायत के बाद भी कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गंजपारा में सर्विस रोड बनाने के नाम पर सड़क तोड़कर बिछा दी गिट्टी,गिट्टी में फसी वाहन
बालोद शहर में हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में भारी अनियमितता के कारण लोग हो रहे हैं परेशान, गंजपारा क्षेत्र में कई स्थानों पर जेसीबी से गड्ढे खोदे जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस रोड बनाने के नाम पर सड़क तोड़ दी गई वहां पर मोटे-मोटे गिट्टी बिछाए हैं लेकिन उन पर रोलर नहीं चला है जिसके कारण से दो पहिया वाहनों के चालको परेशानी हो रही है। वही गंजपारा में सड़क के किनारे गिट्टी डालकर छोड़ दिया जिससे आज छोटे हाथी मॉल वाहक फस गई जिसे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंजपारा ने इस मामले को लेकर प्रशासन के ध्यान में लाया था लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ गंजपारा निवासी बड़ा आंदोलन कर सकते है।
नया बस के प्रवेश द्वार के पास पुल के गड्डे को खुले में छोड़कर यात्रियों और वाहन चालकों को दे रहे है दुर्घटना का आमंत्रण
नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते नया बस स्टेंड के प्रवेश द्वार में स्थित पुल जाम हो जाने से गंदा पानी और कचरा सड़कों पर बहने की खबर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद पालिका प्रशासन नीद से जागते हुए पालिका के सफाई कर्मियों को गुरुवार को नया बस स्टेंड के प्रवेश द्वार के पास पुल की साफ सफाई करने के लिए भेजा गया।सफाई कर्मी दिनभर पुल की साफ सफाई करने के लिए पुल के मध्य हिस्से को तोड़कर साफ सफाई किया गया लेकिन उक्त गड्डे को खुले में छोड़कर यात्रियों और वाहन चालकों को दुर्घटना का आमंत्रण दे रहे है।