बालोद।राजनीतिक दलों को मिलने वाले चुनावी चंदे की जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर एसबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट से जून तक का समय मांगा गया है. कांग्रेस इसी का विरोध कर रही है। जिसको लेकर काग्रेस पूरे प्रदेश धरना प्रदर्शन कर रही है।जिसके तहत बालोद जिला मुख्यालय में जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस व जिला युवा कांग्रेस के सयुक्त तत्वाधान में स्टेट बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाजी किया गया। ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी इस मामले पर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड बैन किया था। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोकतंत्र में किसने, किस पार्टी को, कितना पैसा दिया इस बारे में सबकुछ जनता को पता होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आदेश दिया था कि, 6 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड दानकर्ताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएं।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष अनिल यादव,जिला उपाध्यक्ष रामजी भाई पटेल,जिला महामन्त्री रत्तीराम कोषमा, शम्भू साहू,अनिल चेनानी,पुर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चंद्राकर , विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव,दाऊद खान,युवा नेता अंचल प्रकाश साहू ,जनपद सदस्य गिरधर चंद्राकर ,बालकदास मानिकपुरी,ब्लाक उपाध्यक्ष पुराणिक साहू ,महामन्त्री रोहित सागर ,मुरलीधर भूआर्य, जितेंद्र पटेल,कमल टुवानी,जनार्दन निषाद वासुदेव साहू, घनाराम डड़सेना,दिनेश्वर साहू ,नवाब तिगाला,उकेश कुमार,चंद्रहास ठाकुर, लिलेश्वर साहू ,नारायण साहू ,सुनील मंडावी,आबिद खान.खोरबाहरा ठाकुर,माधव कुमार,दशरथ सिन्हा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Home
- इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई बैंक के सामने किया धरना प्रदर्शन….. एसबीआई पर लगाए ये आरोप