प्रदेश रूचि


आज देशभर में चलाया गया पोलियो उन्मूलन अभियान… ईधर बालोद जिले के इस महिला पार्षद ने रेलवे अस्पताल में पहुंचकर बच्चो को पिलाई पोलियो के ड्रॉप

आज वार्ड नंबर 26 रेलवे अस्पताल में पोलियो उन्मूलन के अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया गया , जिसमें मुख्य रूप से चिकित्सा सुपरवाइजर रेखू राम साहू ,RHO करुणा सोमकुवर,RHO संजय यादव, मितानिन ललिता साहू व समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।

टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया पोलियो उन्मूलन अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन राज्य में तीन मार्च से 5 मार्च 2024 तक किया जाएगा अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे एवं दूसरे ग्रह भ्रमण कर जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी इसके लिए डिप्टी सीएम अरुण साहब ने ली लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक व जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूरा करने के दिए निर्देश। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी आर भगत ने बताया कि अभियान के लिए वैक्सीन तथा अन्य आवश्यक सामग्री जिलों में उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश में शहरी भाग ग्रामीण क्षेत्रों को इस वर्ष 14000 से अधिक बूथ के माध्यम से कुल 36 लाख 13 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी अभियान के दौरान ट्रांसिट दल के द्वारा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मिला स्थल है बाजार एट भट्टी इस्लाम एरिया भवन निर्माण आदि को विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!