बालोद। छत्तीसगढ़ में भले ही सरकार बदल गई हो और पिछले सरकार पर अवैध सट्टा जुआ सहित अवैध कारोबार के आरोप भाजपाइयों द्वारा लगातार पूर्व सरकार पर लगाते दिखे थे तथा सरकार बदलने के बाद सुशासन की सरकार आने के बातो पर जोर देते दिखे थे लेकिन जिले के दल्लीराजहरा में आज तक सुशासन नही पहुंचा जिसको लेकर खुद भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि ने जिले के एसपी को ज्ञापन सौंपा है
जिले के दल्ली राजहरा में हो रहे अवैध शराब बिक्री सट्टा एवं नशीली दवाई पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता के नेतत्व में एसपी एस आर भगत को ज्ञापन सौपा ।दल्ली राजहरा के सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता ने एसपी को सौपे गए ज्ञापन में बताया गया की आज लौह नगरी दल्ली राजहरा की स्थिति अवैध कारोबारियों के कारण दिन-ब-दिन बद से बदत्तर होती जा रही है l पुलिस प्रशासन के द्वारा इन अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही भी हो रही है l इन्हें पकड़ कर जेल भी पहुंचा जा रहा है l इसके बावजूद इन लोगों पर पूर्णतः अंकुश लगाया नहीं जा सका है l जिसके कारण इन अवैध कारोबारी का हौसला बुलंद होता जा रहा है l पुलिस प्रशासन की ओर से जेल में दाखिल कराया जाता है जुर्माना भी लगाया जाता है लेकिन वहां से छूटने के बाद फिर इन लोग अवैध धंधे में लिप्त होते जा रहे हैं l इसी से पता चलता है कि इस धंधे में कितने फायदा हो रहा है ।
दल्ली राजहरा में बेची जा रही है देशी शराब व जानलेवा कच्ची महुआ शराब
मनन गुप्ता ने बताया कि आज राजहरा की स्थिति देखें तो पूरे 27 वार्ड में कोई भी वार्ड इस अवैध कारोबारियों के प्रकोप से अछूता नहीं है l देशी शराब के अलावा जानलेवा कच्ची महुआ शराब भी बेचा जाता है l सुबह से लेकर शाम तक शराब प्रेमियों का इन अवैध शराब कोचिंयो के घर के आसपास मंडराते देखा जा सकता हैं l इन लोगों के द्वारा शराब के नशे में एक दूसरे पर अश्लील टिप्पणी किया जाता है जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर गलत प्रभाव पड़ रहा है l साथ ही महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुभर हो जाता है l शराब कोचीयो के द्वारा शराब भट्टी से बोरों और थैलों में भरकर शराब लेकर आते हैं l ये प्रतिदिन के ग्राहक होते हैं l इसके बावजूद आबकारी विभाग के कर्मचारी इन पर कार्यवाही क्यों नहीं करते जबकि प्रत्येक शराब भट्टी में सीसीटीवी कैमरे लगा हुआ है l इसके बावजूद इन लोगों का धंधा फल फूल रहा है l जो कई संदेह को जन्म देता है । इसमे आप आबकारी विभाग की संलिप्तता को झुठला नहीं सकते l
सट्टे के कारोबार में लिप्त होते जा रहे नाबालिक बच्चे पुरुष व महिलाएं
उन्होंने बताया कि शराब भट्टी के कर्मचारी भी इन कोच्चियों के साथ शहर में अवैध शराब के धंधा को संचालित कर रहे हैं। दूसरी ओर एक का 8 और 8 का 80 बनाने के चक्कर में सैकड़ो लोग अपना जमा पूंजी लूटा रहे हैं l सट्टे के कारोबार में नाबालिक बच्चों पुरुषों के अलावा महिलाएं भी लिप्त होते जा रहे हैं l सट्टा के कारोबार हाईटेक मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित होने के कारण पुलिस प्रशासन के पकड़ में भी आने से बच रहे हैं l दूसरी ओर गली मोहल्ले में नशे की दवाई बिकना आम बात है सबसे कम लागत और आसानी से छुपाकर रखने वाली नशे की गोली से युवा वर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं l युवा वर्ग अपने अपना भविष्य संवारने की दिशा में बढ़ने के बजाय नशाखोरी में लिप्त होते जा रहे हैं और संस्कारहीन होकर अपने घरों के माहौल भी बिगाड़ने में लगे हुए हैं l
दल्ली के इन स्थानों फल फूल रही है अवैध कारोबार
मनन गुप्ता ने बताया कि दल्ली राजहरा के बस स्टैण्ड चौक , मछली मार्केट , सब्जी मार्केट , पंडर दल्ली , राजहरा बाबा तालाब , रामनगर चौक कच्चे दफाई , 256 चौक , पुराना बाजार चौक , महुआ झाड़ के पास पुरानाबाजार, गाँधी चौक, आशा टॉकीज के समीप और हास्पिटल सेक्टर के कई स्थानों पर इस प्रकार का अवैध कारोबार बड़े ही तेजी से फैल रहा है। इन अवैध कारोबारी के छोटे अपराधी ही पकड़ में आ रहे हैं l बड़े स्तर के अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे हैं l इन पर भी सकती बहुत जरूरी है l इस प्रकार के अवैध कारोबारियों को राजनैतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों के ऊपर कारवाई की जाती है लेकिन राजनीतिक प्रभाव के कारण कई बार कार्रवाई आगे बढ़ाए बिना छोड़ना पड़ जाता है l जिसके कारण इन लोगों की हौसला बुलंद होते जा रहा है l इन लोग विरोध करने वालों को डराने धमकाने का भी काम करते हैं कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं l शहर में इस प्रकार हो रहे अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने हेतु उचित पहल करें , तथा पुलिस प्रशासन को बिना किसी दबाव में आए इन अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दे। जिससे शहर में शांति का माहौल बने जिससे अवैध कारोबारियों के जाल में फंसा हुआ दल्ली राजहरा भय मुक्त और अपराध मुक्त राजहरा बन सके।ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शिवालय तीगोटे , रितेश सेन , गुणेश साहू , विक्की सहित अन्य शामिल रहे।