प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से हुआ प्रारंभ…लेकिन इन सेंटरों से 50 छात्र छात्राएं रहे अनुपस्थित..पढ़े पूरी खबर

बालोद।जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के तहत 1 मार्च से हायर सेकेंडरी बारहवी का प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी रहा। जिले के 109 परीक्षा केंद्रों में 8389 परीक्षार्थियों में से 8339 उपस्थित रहे और 50 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 2 मार्च को दसवीं बोर्ड की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी साव ने पहले दिन ही अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। वहीं कलेक्टर द्वारा गठित आठ टीम ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर अवलोकन किया। किसी भी परीक्षा केंद्र में किसी तरह की गडबडी या अनर्गल प्रकरण नहीं पाए गए।

विकासखंड वार जानकारी
बालोद ब्लॉक- केंद्र की संख्या 15 कुल दर्ज छात्र 1602 उपस्थित छात्र 1597 अनुपस्थित छात्र 05
गुरुर ब्लाक- केंद्र की संख्या 19 कुल दर्ज छात्र 1408 उपस्थित छात्र 1400 अनुपस्थित छात्र 08
डौंडी लोहारा ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 29 कुल दर्जे छात्र 2049 उपस्थित छात्र 2038 अनुपस्थित छात्र 11
गुंडरदेही ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 25 कुल दर्ज छात्र 1908 उपस्थित छात्र 1897 अनुपस्थित छात्र 11
डौंडी ब्लॉक- केंद्रों की संख्या 21 कुल दर्ज छात्र 1422 उपस्थित छात्र 1407 अनुपस्थित छात्र 15
कुल योग केंद्रों की संख्या 109 कुल दर्ज छात्र 8389 कुल उपस्थित छात्र 8339 कुल अनुपस्थित 50 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!