बालोद।जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के तहत 1 मार्च से हायर सेकेंडरी बारहवी का प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी रहा। जिले के 109 परीक्षा केंद्रों में 8389 परीक्षार्थियों में से 8339 उपस्थित रहे और 50 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं 2 मार्च को दसवीं बोर्ड की परीक्षा हिंदी विषय से शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी साव ने पहले दिन ही अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया। वहीं कलेक्टर द्वारा गठित आठ टीम ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर अवलोकन किया। किसी भी परीक्षा केंद्र में किसी तरह की गडबडी या अनर्गल प्रकरण नहीं पाए गए।
- Home
- 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से हुआ प्रारंभ…लेकिन इन सेंटरों से 50 छात्र छात्राएं रहे अनुपस्थित..पढ़े पूरी खबर