बालोद,कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज गुरूर में तहसील कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार हनुमंत श्याम से लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में समय-सीमा के बाहर राजस्व प्रकरण लंबित न रहे। चन्द्रवाल ने तहसीलदार से राजस्व प्रकरणों के निराकरण की कुल प्रतिशत के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय के कानूनगो, निर्वाचन, स्थापना, आवक-जावक शाखा एवं राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एव नायब तहसीलदार के न्यायालय का भी निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी ली।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने उप पंजीयक कार्यालय गुरूर का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित उप पंजीयक श्रीमती रश्मि सोनी से नया साॅफ्टवेयर राष्ट्रीय जेनेरिक पंजीकरण प्रणाली (एनडीजीआरएस) के माध्यम से पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने उप पंजीयक से 12 फरवरी से प्रारंभ किए नया साॅफ्टवेयर से पंजीयन के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या के संबंध में भी जानकारी ली। उप पंजीयक श्रीमती रश्मि सोनी ने बताया कि पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की परेशानी या तकनीकी दिक्कत नही हो रही है। प्रतिदिन 10 से 15 रजिस्ट्री की जा रही है। इसके अलावा प्रस्तुत की जाने वाली सभी दस्तोवेजों का भी समुचित निराकरण किया जा रहा है।