प्रदेश रूचि


*प्रदेशरुचि खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया विभाग..आनन फानन में लगाई निर्माणाधीन कार्य का सूचना बोर्ड..क्या है मामला…पढ़े पूरी खबर*

बालोद।मुख्यमंत्री समग्र व रोजगार गारंटी मनरेगा योजना के तहत जिला मुख्यालय से लगे ग्राम मेढ़की में मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है। बालोद के मेढ़की में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही बरतने और कार्य स्थल में सूचना फलक की कोई जानकारी नहीं होने की खबर छग के विश्वसनीय वेव पोर्टल प्रदेश रुचि में प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के बाद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग हरकत में आया सबंधित ठेकेदार को कार्य स्थल में सूचना फलक लगाने के लिए निर्देशित किया गया तब जाकर ठेकेदार आनन फानन शनिवार को पेंटर को मेढ़की भेजकर निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम में सूचना फलक लगाया गया। बता दे कि प्रदेश रुचि वेबपोर्टल द्वारा जनहीत मामले को लेकर खबर के माध्यम से समय समय पर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता हैं।

बालोद के मेढ़की में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम निर्माण में ठेकेदार बरत रहा लापरवाही..न सूचना फलक न कार्य की कोई जानकारी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!