बालोद…. जंगल गए एक ग्रामीण पर भालू ने किया हमला….भालू के हमले से ग्रामीण की एक आंख बाहर निकली और शरीर पर कई गंभीर चोटे आई…घायल को गुरुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद धमतरी जिला अस्पताल किया गया रेफर…घायल ग्रामीण का नाम अग्रहीज ठाकुर ग्राम हितेकसा निवासी बताया जा रहा है ..घायल का हालत नाजुक बताया जा रहा है।
पूरे मामले में गांव के सरपंच भूपेश हिरवानी ने बताया कि देर शाम ग्रामीण जंगल की तरफ गया हुआ था इस बीच सामने से अचानक भालू आ पहुंचा और ग्रामीण पर हमला कर दिया ग्रामीण किसी तरह अपने आप को भालू से बचाते हुए गांव तक पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को तत्काल गुरुर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन घायल के शरीर में चोट काफी गहरी होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया बहरहाल घायल ग्रामीण की हालत नाजुक बताई जा रही है