.
बालोद जिले में इस वर्ष किसानो में अपने पैदावारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया…और इसी के चलते जिले में इस वर्ष करीब 70 लाख क्विंटल से अधिक की धान खरीदी हुई है…वही जिले भर के करीब 143 धान खरीदी केंद्रो में अब भी 20 लाख क्विंटल से अधिक धान जाम है….उठाव में लेट लतीफी को लेकर समिति प्रबंधकों ने खासी नाराजगी देखी जा रही है वही मामले को लेकर समिति प्रबंधकों ने बालोद कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है। .पूरे मामले में जिले के समिति प्रबंधकों कि माने तो धान खरीदी को बंद हुए करीब एक सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है…लेकिन धान परिवहन की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा…जबकि पहले भी उठाव में लेट लतीफी के चलते सुखत और धान को अन्य आपदा से होने वाले नुकसान का भार समिति प्रबंधकों को उठना पड़ा।था…. वही मामले में शासन के नियमानुसार खरीदी के 72 घंटे के भीतर धान का उठाव किए जाने का भी नियम है…ऐसे में आने वाले दिनों में धान उठाव नही होने से समिति प्रबंधकों को फिर इस बार नुकसान का सामना करना पड़ सकता है…..जबकि इस मामले पर जिला विपणन अधिकारी ने मीडिया को कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
बहरहाल इस पूरे मामले में जहां समिति प्रबंधक आने वाले दिनों में धान उठाव में लेट लतीफी को लेकर चिंतित है.. दूसरों तरफ जिला विपणन अधिकारी की चुप्पी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे है….लेकिन देखना होगा जिले में धान का उठाव कब तक पूरा हो पाता है..